Ramesh Bidhuri Statement: रमेश बिधूडी के बेतूके बयान के बाद माहौल गर्म, राजनाथ सिंह ने मांगी माफी!
Sep 23, 2023, 10:08 IST
Ramesh Bidhuri: इन दिनों संसद के सत्र में रमेश बिधूडी के बेतूके बयान से बवाल मचा हुआ है। नौबत यहां तक आ गई के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) ने इसको लेकर माफी मांगी तो वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla)भी बिधूडी के इस बयान से नाराज नजर आए। लेकिन इस बयान के बाद सदन में ही नहीं बाहर भी जमकर बवाल हो रहा है। क्या था रमेश बिधूडी को वो बयान जिससे राजनाथ सिंह को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी। Dainik Haryana News: Ramesh Bidhuri Parliament Speech(चंडीगढ़):आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमेश बिधूडी दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। रमेश बिधूडी 1993 से राजनीति में हैं। रमेश बिधूडी ने कानून की पढाई भी की है। रमेश बिधूडी ने विपक्षी सांसद के बयान से आग बबूला होकर अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया। रमेश बिधूडी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, ऐसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिनका प्रयोग संसद में करना सख्त मना है। Read Also: Vikram Lander Live: नींद से जागा यां नहीं विक्रम लैंडर और रोवर, क्या है अपडेट रमेश बिधूडी के इस बयान से स्पीकर ओम बिड़ला काफी नाराज नजर आए और रमेश बिधूडी को वारनिंग देकर छोड़ दिया। लेकिन रमेश बिधूडी के इस बयान के बाद सियासत का माहौल गर्म था। रमेश बिधूडी के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी माफी मांगी है। तो एक और विपक्ष ने इस पर जम कर निशाना साधा है। Read Also: Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम की ताजा जानकारी कांग्रेस ने स्पीकर महोदय ओम बिड़ला पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष को बाहर का रास्ता दिखाने वाले ओम बिड़ला ने रमेश बिधूडी को एक वारनिंग देकर छोड़ दिया। संसद का यह नियम होता है कि सदन में कोई भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जा सकता।