{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Retail Inflation : 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे खाने पीने के सामान, चेक करें ताजा रेट

 
Retail Inflation 2023: साल 2021 के बाद की बात की जाए तो महंगाई 25 महीने के निचले स्तर पर देखने को मिल रही है। 2021 में 4.23 फीसदी पर महंगाई थी। अपै्रल 2023 की बात की जाए तो अपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई 4.7 दर्ज की जा रही थी। देखा जाए तो चार महीने में ही महंगाई काफी कम देखने को मिल रही है। Dainik Haryana News :Retail Inflation Latest Update (ब्यूरो) : बढ़ती महंगाई के बीच अमजन के लिए एक अच्छी और राहत की सुचना सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि इस महीने में खाने पीने की चीजें 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। जिसके बाद महंगाई में काफी कमी देखने को मिल रही है। महंगाई कम होकर 4.25 के स्तर पर पहुंच गई है। खाने की चीजें और फ्यूल प्रोडक्टों को भी कम कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कितने कम हुए चीजों के दाम।

नए आंकड़े जारी(New figures released) :

READ ALSO : IMD Report : 24 घंटे में बड़ी तबाही, भारत की तरफ बढ़ रहा तुफान पहले की बात की जाए तो महंगाई 7.4 के स्तर पर भी जो अब मई 2023 में कम होकर 4.25 फीसदी पर आ चुकी है। साल 2021 के बाद की बात की जाए तो महंगाई 25 महीने के निचले स्तर पर देखने को मिल रही है। 2021 में 4.23 फीसदी पर महंगाई थी। अपै्रल 2023 की बात की जाए तो अपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई 4.7 दर्ज की जा रही थी। देखा जाए तो चार महीने में ही महंगाई काफी कम देखने को मिल रही है। जिसके बाद लोगों को राहत की सांस आई है। लगातार तीन महीनों से मुदास्फीति आरबीआई के संतोषजनक स्तर पर चल रही है। सरकार की और से आरबीआई को कहा गया था कि महंगाई को 4 प्रतिशत की दर पर लाया जाए। अब बैंक को राहत है कि महंगाई 4 प्रतिशत पर ही आ गई है जो सरकार की और से और बैंक की और से दावा किया जा रहा था। READ MORE : Success Story: बचपन मे थे पढ़ाई मे कमजोर मेहनत कर बन गए आईएएस

पिछले महीने दर्ज हुई इतनी गिरावट :

पिछले महीने की बात की जाए तो खाने की चीजें और र्इंधन की कीमतों में भी कमी देखने को मिल रही थी। मई में खाद्य मुद्रास्फीति 2.91 प्रतिशत, अपै्रल में 3.84 फीसदी दर्ज की जा रही थी। र्इंधन की बात की जाए तो यह थी कम होकर 4.64 पर आई जो अपै्रल के महीने में 5.52 फीसदी रही थी। खाने के उत्पादों की सीपीआई सूचकांक में हिस्सेदारी आधी होती है।