{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Road Accident: बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा 3 की मौत 12 से ज्यादा घायल

 
Dainik Haryana News: Road Incident: दिल्ली से बिहार ( Delhi to Bihar) जाने वाली डबल डेकर बस ( Double Decker Bus) के पलटने से हुआ बड़ा हादसा ।     देर रात दिल्ली से बिहार( Delhi to Bihar) जाने वाली डबल डेकर बस यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक ड्राईवर का बलैंस बिगड़ने से डिवाइडर से जा टकराई।   Read Also: PM Yojana की लिस्ट से इन किसानों के काटे गए नाम, कहीं आप तो नहीं     इसके बाद बस पलट गई। हादसे में 3 की मौत तथा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए । 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया ।