{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rule Change In First August: 3 दिन बाद होने जा रहे बड़े बदलाव, पहले ही निपटा लें ये जरूरी काम

 
New Rule Apply in August:  जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है खत्म कर ले क्योंकि इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। Dainik Haryana News: #First August(ब्यूरो): आपके लिए जानना जरूरी है कि वह बदलाव किन चीजों को लेकर किया जाना है, जिसका असर पूर्ण रूप से आम जनता पर पड़ने वाला है। बहुत सी संस्थाओं में किए जाने वाले दिशा निर्देशों से संबंधित अपडेट आमतौर पर अगलेमहीने के पहले दिन से ही प्रभावित होता है,

1 अगस्त को ऐसा क्या होने वाला है

वित्त मंत्रालय ने सेवा कर जीएसटी(ॠरळ) को लेकर एक नया सर्कुलर लागू किया है जिसमें कहा गया है कि 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसाय को 1 अगस्त से ई -चालान जनरेट करना लागू होगा 1 अगस्त 50000000 से अधिक वाली B2B का लेनदेन करने वाली कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक या ई -चालान करना आवश्यक होगा सभीB2B कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक ई -चालान लागू तैयार करना होगा। Read Also: Crope Price : चना, सरसों, बाजरा ,नरमा ,कपास, धान की कीमतों में बड़ा बदलाव, चेक करें आज का मंडियों का भाव! भारत में बैंक अगस्त 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टी कैलेंडर में कई दिनों का अवकाश रहेगा। अगले महीने रक्षाबंधन तथा स्वतंत्रता दिवस ,पहला ओणम ,पारसी नववर्ष श्रीमान संकरदेव तिथि अनेक प्रकार के अवसरों पर बैंक का अवकाश रहेगा।

टैक्स जमा न करने पर जुर्माना

इनकम टैक्स रिटर्न जमा करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है अगर आपने आइटीआर जमा नहीं किया तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा मैं आपको टैक्स के साथ अन्य प्रकार से जुर्माना भी देना पड़ेगा देर से आइटीआर जमा करवाने पर करदाताओं को ₹5000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

अगस्त में होगी इतनी छुट्टियां

अगस्त में रक्षाबंधन के साथ अन्य त्योहार भी आएगी जिससे बहुत सी छुट्टियां रहेगी इसके कारण बैंक 14 दिन तक बंद रहेंगे तारीखों को रहेगा बैंकों में अवकाश-6,8,12,13,15,16,18,20,26,27,28,29,30,31 Read Also:dainikharyananews.com/haryana-news-164

ईधन और (LPG) की कीमतों पर पड़ा असर

तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी( LPG)दो सीएनजी(CNG) की नई दरें संशोधित करती है अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सीएनजी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है अप्रैल में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी 14 किलोग्राम वाले एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडरों की की कीमत परिवर्तित रही थी इसीलिए इस बार घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में गिरावट की संभावना देखने को मिलेगी