{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Salary Hike : कर्मचारियों की सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी

 
D earness Allowance: जुलाई के महीने की बात की जाए तो महंगाई भत्ते (D earness Allowance) में 4 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। मार्च महीने में इंडेक्स की बात की जाए तो 132.7 से ज्यादा होकर 133.3 पहुंच गया है। Dainik Haryana News :#DA Hike (ब्यूरो) : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं और महंगाई भत्ते (D earness Allowance) के बढा ने की मांग कर रहे हैं तो आपकी इच्छा सरकार ने पूरी कर दी है। जी हां.. सरकार की और से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। इस महीने में महंगाई भत्ते(D earness Allowance) की बात की जाए तो वह 45 प्रतिशत हो सकता है। आने वाले दो महीने की बात की जाए तो महंगाई भत्ते में सरकार के फैसले के अनुसार 4 प्रतिशत और बढ़कर 42 हो जाएगा जिसके बाद कर्मचारी खुश हो गए हैं। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(D earness Allowance) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला हो चुका है जिसक बाद महंगाई भत्ता 45 प्रतिशत हो गया है। READ ALSO : Small Business Ideas : घर पर बैठकर ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

जानें इंडेक्स में कितनी हुई तेजी?

जुलाई के महीने की बात की जाए तो महंगाई भत्ते (D earness Allowance) में 4 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। मार्च महीने में इंडेक्स की बात की जाए तो 132.7 से ज्यादा होकर 133.3 पहुंच गया है। इसमें बढ़ोतरी की बात की जाए तो 0.6 प्रतिशत की देखी जा रही है हर महीने में इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साल की बात की जाए तो यह तेजी 0.80 प्रतिशत की देखी जा रही है। READ MORE :  Chanakya Niti : ऐसे पुरूषों को ये चीज देने को हमेशा तैयार रहती हैं महिलाएं

42 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता :

इस समय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल रहा है और अगर जुलाई में तीन प्रतिशत और बढ़ोतरी होने के बाद डीए 45 प्रतिशत हो जाएगा। All India Consumer Price Index की और से इन आंकड़ों को 88 केंद्र और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार की और से महंगाई भत्ते (D earness Allowance) को साल में दो बार बढ़ाया जाता है जो एक बार मार्च महीने में बढ़ाया जा चुका है और दूसरी बार जुलाई के महीने में बढ़ाया जाना है।

फिटमेंट फैक्टर में होगी इतनी बढ़ोतरी :

सरकार की और से कर्मचारियों की सैलरी में फिटमेंट फैक्टर के बेस पर ही सैलरी को सरकार द्वारा आपको दिया जाता है। महंगाई भत्ते के अलावा फिटमेंट फैक्टर( fitment factor) में भी बढ़ोतरी होती है। हाल ही की बात की जाए तो कर्मचारियों की सैलरी में 2.5 गुना सैलरी में बढ़ोतरी होती है।