Salary Hike : कर्मचारियों की सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी
May 6, 2023, 15:40 IST
D earness Allowance: जुलाई के महीने की बात की जाए तो महंगाई भत्ते (D earness Allowance) में 4 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। मार्च महीने में इंडेक्स की बात की जाए तो 132.7 से ज्यादा होकर 133.3 पहुंच गया है। Dainik Haryana News :#DA Hike (ब्यूरो) : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं और महंगाई भत्ते (D earness Allowance) के बढा ने की मांग कर रहे हैं तो आपकी इच्छा सरकार ने पूरी कर दी है। जी हां.. सरकार की और से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। इस महीने में महंगाई भत्ते(D earness Allowance) की बात की जाए तो वह 45 प्रतिशत हो सकता है। आने वाले दो महीने की बात की जाए तो महंगाई भत्ते में सरकार के फैसले के अनुसार 4 प्रतिशत और बढ़कर 42 हो जाएगा जिसके बाद कर्मचारी खुश हो गए हैं। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(D earness Allowance) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला हो चुका है जिसक बाद महंगाई भत्ता 45 प्रतिशत हो गया है। READ ALSO : Small Business Ideas : घर पर बैठकर ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई