Scheme : ये सरकारी योजना दे रही 2 लाख का लाभ, आज ही करें अप्लाई
Mar 2, 2023, 20:24 IST
Dainik Haryana News : Government Scheme : जैसा की आप जानते हैं सरकार लोगों को फायदा देने के लिए हर समय तरह तरह की स्कीम लेकर आती रहती है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी स्कीमों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये खबर आपक काम की हो सकती है। जी हां.. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पूरे दो लाख रूपये का फायदा दे रही है। जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना( Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) है। अगर आपका बैंक में खाता है तो वहीं से इसके प्रीमियम का भुगतान भी हो रहा है और लोग इसका खूब फायदा उठा रहे हैं। अगर आप भी इस स्कीम को लेना के बारे में सोच रहे हैं तो देर किस बात की। Read Also: Indian Railway : 150 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन पर नहीं आती कोई आवाज, जाने कारण जानें क्या है योजना का प्रोसेस : Read Also: Diesel Petrol Price Down : डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आज तगड़ी गिरावट! सबसे पहले तो आपका खाता पैन कार्ड (PAN Card)से लिंक होना चाहिए। इस योजना को आप महज ही 436 रूपये से शुरू कर सकते हैं जो आपको वार्षिक प्रीमियम होगा। इस योजना को 18 से 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है और किसी भी कारण बामाधारक की मृत्यु हो जाती है तो आपको पुरे दो लाख रूपये का कवरेज दिया जाता है। इस बीमे की अवधि हर साल जुन से मार्च तक की होती है। इस साल के आंकड़ो की बात की जाए तो जनवरी के महीने में ही 14.96 करोड़ लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है और 6,39,032 के दावे का भुगतान भी किया गया है।