{"vars":{"id": "112803:4780"}}

School Holiday : अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल! सरकार ने अचानक लिया फैसला

 
School Closed : जो भी बच्चे स्कूल में जाते हैं उनके लिए ये खबर खुशी की है। बच्चों को स्कूल की छुट्टियों को इंतजार रहता है। इस बार बच्चों की मौज होने जा रही है क्योंकि सरकार ने 7 दिनों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं क्या रहे कारण। Dainik Haryana News,School Closed In Holiday(नई दिल्ली): जब भी स्कूलों की छुट्टियां होती हैं तो हम इतने खुश होते हैं मानों इससे बड़ी खुशी बच्चों की जिंदगी में कुछ हो ही नहीं। जब हम बच्चे थे हम भी ऐसा ही करते थे। अगस्त का महीना त्योहारों का महीना होता है और इस महीने में बच्चों को कम से कम 10 दिन की तो छुट्टी मिलती ही हैं। READ ALSO :Ring Road : हरियाणा में रिंग रोड का काम शुरू, इन गांवों के किसानों को मिलेगा इतना पैसा बच्चे एक दिन की छुट्टी का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं तोकि वो मौज कर सकें और उनको पढ़ाई ना करनी पड़े। इस साल रक्षाबंधन पर कई दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। सभी को अपनी नानी के घर जाने का मौका मिलता है और वहां पर चार से पांच दिन तो जरूर लगाते हैं। ऐसे में ना किसी टिचर का डर रहता है और ना स्कूल का होमवर्क करना होता है। तो बच्चों आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार आपको अगस्त के महीने में 8 से 10 दिनों के लिए छुट्टियां मिलने वाली हैं।

इन दिनों की होगी छुट्टी :

READ MORE :West Bengal explosion: पश्चिम बंगाल में भयानक विस्फोट कई लोगों की हादसे में मरने की खबर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस्ता दिवस, 19 अगस्त हरियाली तीज, 28 अगस्त को ओणम त्योहार, 31 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण छुट्टियां होंगी। इसके अलावा रविवार और शनिवार को भी छुट्टियां होने वाली हैं।