{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Seema And Anju: पाकिस्तान की सीमा या भारत की अंजू खूबसूरती में कौन है आगे

 
Breaking News: भारत और पाकिस्तान में ये खबरें तेजी से फैल रही हैं। पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने प्यार के लिए भारत आ गई हैं और अंजू भारत से अपने प्यार के लिए पाकिस्तान चली गई है। अब इन दोनों पर एक और बात आ रही है कि इन दोनों में से कौन सबसे ज्यादा खूबसूरत है। आप भी कमेंट करके जरूर जवाब दें। Dainik Haryana News, Seema And Anju(New Delhi):यह बात बहुत चर्चा में है कि खूबसूरती में कौन आ गई है क्योंकि अब इस समय पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर और भारत से अपने आशिक नरूसल्लाह के लिए पाकिस्तान गई अंजू की कहानी हर किसी की जुबान पर है। गली चौबारा में सीमा और अंजू की कहानी को चर्चित होते हुए देखा है सोशल मीडिया पर भी यूजर्स दोनों के कारनामों पर अपनी प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं। READ ALSO :Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों के लिए सरकार ने शुरू की ये खास सुविधा

दोनों ने किया अपनी वेशभूषा में परिवर्तन:

READ MORE :Skin Care : खाली पेट खा लें ये चीज, चमकने लगेगा चेहरा इस बीच सीमा और अंजू की उनके बारे में भी लोगों में बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि दोनों ने सरहद पार करने के बाद अपनी वेशभूषा को ही बदल लिया। सीमा ने भारत का पहनावा पहना और अंजू ने पाकिस्तान की वेशभूषा को अपना लिया। सीमा ने साड़ी पहननी शुरू कर दी पहले ज्यादातर सूट सलवार पहनती थी।रहन-सहन मे परिवर्तन: सीमा हैदर ने धर्म ही नहीं बल्कि रहन-सहन भी हिंदू महिलाओं जैसा कर लिया। सीमा हैदर और अंजू( Seema Haider and Anju) ने सरहद के साथ-साथ हद भी पार कर दी।