{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Seema Haider Job Offer: सीमा हैदर और सचिन को मिला अच्छी नौकरी का आफर

 
Seema Love Story: सीमा हैदर और सचिन प्रेमी जोड़ा। मामला काफी पुराना हो चुका है। बहुत सी पुछताछ के बाद फिलहाल दोनों को राहत है। भारत से पाकिस्तान गई अंजू जो फातिमा बन चुकी हैं, इसलाम धर्म कबूल कर चुकी हैं और वहां उन पर तोहफों की बारिश हो रही है। तो Dainik Haryana News: Seema Haider(ब्यूरो): यहाँ सीमा हैदर भी अपना धर्म बदल हिन्दू बन चुकी हैं। लगातार पूछताछ और बड़ते दबाव के कारण सचिन को उसका परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है, परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ चुकी है। जिस बीच सीमा और सचिन को 40 से 50 हजार की नौकरी के आफर दिए गए हैं। दोनों को ही एक कारोबारी नें पत्र लिख नौकरी का आफर दिया है। सीमा और सचिन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है, जिसके चलते गुजरात के एक कारोबारी ने चीठी लिखकर दोनों को 50-50 हजार हर महीने की नौकरी का आफर दिया है। Read Also: Post Office : रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट ऑफिस दे रहा खास ऑफर

देर रात डाकिया पहुंच चीठी लेकर

कल देर रात डाकिया एक अनजान चीठी लेकर सचिन और सीमा हैदर के घर पर पहुचा। सीमा के घर चीठी पहुंचते ही हडकंप मच गया। सीमा हैदर के चीठी खोलने से पहले ही उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों नें उनसे वो चीठी ले ली और खुद उसको खोला। चीठी में गुजरात के एक कारोबारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार हर महीने की नौकरी का आफर दिया था। इलाके में तेजी से चीठी की बात फैल गई। धमकी भरी चीठी होने के डर से सीमा हैदर को इस चीठी को खोलने नहीं दिया गया। Read Also: Nuh Violence : नूंह हिंसा में अभी भी तनाव जारी, आखिर इसके पिछे कौन! जब चीठी को खोला गया तो देखा की सीमा और सचिन के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए साल के 6-6 लाख की नौकरी के पैकेज का आफर दिया गया है।