{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Seema Haider : सीमा हैदर ने बनाई रक्षाबंधन, देखिए किसकी कलाई पर बांधी राखी

 
Seema Haider Celebrated Rakshabandhan: सीमा हैदर ने अपने वकील एपी सिंह( Seema Haider's lawyer AP Singh) को राखी बांधी। सीमा हैदर ने कहा कि एपी सिंह मेरे बड़े भाई जैसे हैं इनको देखते ही मेरा मन बहुत खुश हो गया क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि कोई मेरे बड़े भाई ही मेरे सामने खड़े हैं। Dainik Haryana News,Seema Haider Celebrated Rakshabandhan(नई दिल्ली): सीमा के वकील एपी सिंह ने सीमा( Seema Haider's lawyer AP Singh) के सर पर हाथ रखा और उसे आशीर्वाद दिया और कहा कि मैं तुम्हारी हर मुसीबत में तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा। और उसके बच्चों को भी अपने बच्चों के समान समझा और सीमा को विश्वास दिलाया। कि मैं तुझे जल्द ही भारत की नागरिकता दिलवा कर रहूंगा। READ ALSO :Housing Price Increase : हरियाणा के इस शहर में घरों की कीमत सातवें आसमान पर, अन्य 42 भी शामिल सीमा हैदर के वकील एपी सिंह( Seema Haider's lawyer AP Singh) ने कहा कि सीमा जब से भारत आई है। वह सनातन धर्म की पूरी रीती रिवाज को निभा रही है वह पूरी तरह से हिंदू बन चुकी है।सीमा हैदर तुलसी पर जल चढ़ाती है सूर्य को रख देती है और चंद्रयान-3 के लिए भी उसने व्रत रखा था वह हिंदू धर्म की सभी बातों का पालन कर रही है। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह( Seema Haider's lawyer AP Singh) ने कहा कि उसके का पास का कई राखियां आई थी । एक राखी सीमा हैदर की थी उसने सीमा हैदर को आशीर्वाद दिया और उसे राखी बंधवाई। सीमा हैदर ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए मुझे बत खुशी महसूस हो रही है पाकिस्तान के लोगों को भी यह त्यौहार जरूर मनाना चाहिए। READ MORE :Pakistan vs Nepal: एशिया कप का पहला मैच रहा पाकिस्तान के नाम, शानदार जीत के साथ किया आगाज