{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ship Fire : 3 हजार कारों से लदे समुद्री जहाज में भीषण आग, इस वजह से लगी आग

 
Netherlands News : दोस्तों समुद्र में जहाज चलते हैं उनमें मालवाहन जहाज भी होते हैं, आर्मी के जहाज भी होते हैं और भी कई तरह के जहाज होते हैं जिसमें लोग भी सफर करते हैं। करंट की सुचना सामने आ रही है कि नीदरलैंड में एक समुद्री जहाज में आग लग गई है जो 3 हजार कारों से भरा हुआ था। आइए खबर में जानते हैं जहाज में किस वजह से आग लगी है। Dainik Haryana News,Netherlands Ship Fire (नई दिल्ली): नीदरलैंड से बड़ा हादसा सामने आ रहा है जिसमें 3 हजार कारों से भरे मालवाहक जहाज में आग लग गई है। जहाज में बहुत से लोग थे जिसमें से एक भारतीय की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। जिस भारत के सदस्य की जान गई है वो जहाज के कू्र का एक सदस्य था। बताया जा रहा है कि जहाज में सभी कारें नष्ट हो गई हैं और आग इतनी भयानक है कि कई दिनों तक लगी रह सकती है। आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। READ ALSO :Ind Vs WI First Odi: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच आज, टीम इंडिया मे डेबयू मैच खेलने उतरेगा ये धाक्कड़ खिलड़ी

मिस्त्र की और से जा रहा था जहाज :

मालवाहक जहाज 199 मीटर लंबा था जो पनामा का था। जहाज फर्मेंटल हाईवे जर्मनी से मिस्त्र की और से जा रहा था लेकिन मंगलवार की रात को नीदरलैंड की तट पर पहुंचते ही जहाज में अचानक से आग लग गई। इस हादसे में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। दूतावास ने बताया कि वह मृतक के परिजनों के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्थिव शरीर को भारत भेजा जाएगा। दूतावास का कहना है कि 20 लोग घायल हो गए हैं। संचालन करने वाली कंपनी जल्द ही मदद मिलेगी। READ MORE :Business Idea: 10 से 15 हजार में किसी की बात मानने से अच्छा शुरू करें इस बिजनेस को और मोटी कमाई करें

किस वजह से लगी आग?

रिपोर्ट ने जानकारी दी है कि आइलैंड अमेलैंड से 27 किलोमटर दूर यूनेस्को विश्व युद्ध धरोहर द वाडेन सी के पास ही यह हादसा हुआ है। जहां पर हादसा हुआ है वहां पर अनेकों प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं। आग लगने के बाद जहाज में धुआं इतना ज्यादा था कि जहाज नजर ही नहीं आ रहा था। माना जा रहा है कि मालवाहक जहाज से ले जाई जा रहीं 25 इलेक्ट्रिक कारों में से किसी एक कार में आग लगी होगी, जिसने फैलकर भीषण रूप ले लिया। विभाग की और से पता जला है कि लगातार अग्निशमन विभाग के लोग आग को भूझाने में लगे हुए हैं लेकिन 16 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। विभाग के कर्मी जहाज पर नहीं चढ़ सके हैं और मशीनों की मदद से ही आग को बुझााने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए कहा जा रहा है कि आग को काबू करने में कई दिनों का समय लग सकता है। जहाज में बहुत ज्यादा पानी भरने की वजह से जहाज के डूबने का खतरा बढ़ गया है। देखना ये होगा के विभाग कितने दिनों में आग पर काबू पाएंगे और क्या जहाज को बचाया जाएगा या डूब जाएगा।