{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Silkyara Rescue: सेना ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा, मैनूअल ड्रिलिंग हुई शुरू

 
Indian Army Start Rescue: उतराखण्ड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को फंसे आज 16 दिन होने को आए और अभी तक मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका(Silkyara Rescue)। जो भी प्रयास किया जा रहा है कुछ ना कुछ रूकावट ही सामने आ रही है। बार-बार आगर मशीन के खराब होने से रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है। अब जब सब काम विफल होते दिखाई दे रहे थे तो सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। Dainik Haryana News:Uttarkashi Start Manual Drilling(चंडीगढ़): कल जब आगर मशीन खराब हुई थी तो उसको बाहर निकालना एक और बड़ी चुनौती बना हुआ था। आज आगर मशीन को बाहर निकाल लिया गया है और मैनुअल ड्रिलिंग का काम मजदूरों को बाहर निकालने के लिए शुरू कर दिया गया है। :Uttarkashi Tunnel Newsआर्मी ने सिलकयारा की और से टनल में मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया है। सेना के इंजिनीयर की एक टुकड़ी ने सिलकयारा पहुंच मोर्चा संभाल लिया है। Read Also: Guru Nanak Anniversary : जानें गुरू नानक जयंती को क्यों कहा जाता है प्रकाश पर्व?

सेना के आने से जागी नई उम्मीद

आगर मशीन के ब्लेड टूटने के बाद से काम रोक दिया गया था और अंदर फंसे 41 मजदूर और उनके परिवारों का भरोसा भी जवाब देने लगा था, लेकिन सेना के आने से एक बार फिर से एक नई उम्मीद सभी में जागी है। देश की साना के प्रति लोगों का विश्वास कम नहीं है। सेना को देखते ही सभी खुशी से झुम उठे। सेना ने आते ही मोर्चा संभाल लिया और मैनुअल ड्रिलिंग का काम टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए काम शुरू कर दिया। मजदूरों को टनल में फंसे आज 16 वां दिन होने को आया। राहत की बात ये है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उनतक खाना, पानी तथा आक्सीजन भेजी जा रही है। Read Also: Haryana Weather: बढ़ते AQI से आज बारिश दिलाएगी राहत, जानें मौसम की ताजा जानकारी सेना के आने से रेस्क्यू टीम का भी होंसला बढ़ा है। उम्मीद है कि 12 मीटर की बची हुई ड्रिल को मैनुअल तरीके से करके जल्दी ही मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।