Some Trains Will Canceled : रेलवे ने दी जानकारी, अगले 3 महीने के लिए इतनी ट्रेन रहेंगी रद्द; चेक कर लें लिस्ट
Nov 24, 2023, 13:44 IST
Train Canceled List : अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है और जरूर पढ़नी चाहिए। रेलवे की तरफ से फैसला लिया गया है कि अगले तीन महीने तक कुछ ट्रेन रद्द रहने वाली हैं। अगर आपने भी टिकट कराई है या कराना चाहते हैं तो पहले रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट एक बार चेक जरूर कर लें। Dainik Haryana News,January Train Canceled List(New Delhi): भारतीय रेलों में हर रोज चार करोड़ से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं। दुनिया में भारतीय रेल नेटवर्क चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। अगर आप भी दिसंबर और जनवरी के महीने में कहीं ट्रेन का सफर करने की सोच रहे हैं तो एक बार अगले महीने रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। READ ALSO :Sachin Tendulkar Big Fans: सुधीर के पागलपन ने बनाई उसकी अलग ही पहचान, सचिन के साथ आता है उनका नाम रेलवे की और से जानकारी दी गई है कि चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेन गुजरात वाली ट्रेनों की 14 जोड़ी को कैसिंल किया जाएगा। अंबाला डिविजन के रेलवे मैनेजर की मंदीप सिंह की और से जानकारी दी गई है कि कुछ ट्रेन जो चंडीगढ़ टैक पर चल रही हैं उनको मार्च 2023 तक कैंसिल किया जाएगा। अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि आखिर किस वजह से ट्रेनों को कैंसलि किया जा रहा है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें, रीमॉडलिंग की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया जा रहा है।