{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Submarine Missing to Show Titanic: कई दिनों से तलाश जारी, टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनड़ुब्बी लापता

 
Titanic Submarine: ऐसा कहा जा रहा है की टाइटैनिक के मलबे तक ले जाने वाली पनडुब्बी कई दिन से है लापता। पनडुब्बी में सवार हैं कई अरबपति। लगभग 25 से 26 साल पहले की बात है। अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक के मलबे को देखने केलिए पांच लोग पनडुब्बी में निकले। Dainik Haryana News: #Tourist Submarine Missing to Show Titanic(ब्यूरो): ऐसा कहा जा रहा है की गहरे पानी से कुछ ना कुछ आवाजें आ रही हैं। इसी को लेकर उम्मीद बनी हुई है। पनडुब्बी रविवार से गायब है। इसकी अब तक कोई खबर नहीं है। पनडुब्बी का जल्द से जल्द पता लगाना जरूरी है। क्योकि पनडुब्बी में अब बस कुछ ही घंटों की आक्सीजन बची हुई है। पनडुब्बी का पता लगाने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Read Also: 7th Pay Commissio : महंगाई भत्ते में इस दिन होने जा रही बढ़ोतरी, साथ में मिल रहा ये फायदा! इसके लिए कई देशों की एजंशियों से बात करनी पड़ रही है। भारत के समय के अनुसार पनडुब्बी में अब अनुमान के अनुसार 4.48 बजे तक की ही आक्सीजन बची है। जांच के लिए अमेरिकी नौसेना तलाश कर रही है। पनडुब्बी की तलाश 24 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में की जा रही है। कई दिनों से हाइटैक कैमरों से लस पाहन समुद्र तल की गहराई में जांच कर रहे हैं। लेकिन अब तक केवल निराशा ही हाथ लगी है। पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं। पाकिस्तानी मुल के अरबपति शहजाद दाऊद और उनका बेटा सुलेमान दाऊद, फे्रंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नाजे्रलेट,ब्रितानी अरबपति हामिद हार्डिंग, तथा कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टॉकटन (Prince Dawood and his son Suleiman Dawood, French explorer Paul Henri Nazarelet, British billionaire Hamid Harding, and the company's chief executive Stockton)शामिल हैं। Read Also: Kasmir News: भारत-पाक कश्मीर मामले पर बड़ा फैसला रविवार से अब तक कोई सुराग नहीं मिल रहा। अमेरिकी नौसेना का कहना है की गहरे पानी से जो आवाजें आ रही हैं उनका विश्लेषण किया जा रहा है। तथा साथ में कहा की उम्मीद पर दुनिया कायम है इसलिए हम उम्मीद नहीं छोड़ी है।