{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Supreme Court Decision : पत्नी को छोड़ विदेश भागा पति, जानें सुप्रीम कोर्ट ने पिता को क्यों दी सजा

 
Relationship : सुप्रीम कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है पत्नी को छोड़ पति विदेश में भाग गया है और सुप्रीम कोर्ट ने दी पिता को सजा आइए जानते है की पति को सजा क्यों दी गई हैं। Dainik Haryana News, Relations Tips(New Delhi):आज सुप्र्रीम कोर्ट ने एक मामले पर सुलवाई करते हुए एक अलग ही फैसला दिया। कोर्ट ने एक शख्त को उसकी पिता की दुकानें बेचकर बहू को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। उस शख्त का बेटा शादी के बाद पत्नी को छोड़कर आॅस्ट्रेलिया भाग गया था। वहां पर उसे दूसरी शादी कर ली। सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने मोहन गोपाल को आदेश दिया कि वह अपनी 6 दुकानें बेचकर बहू को गुजारा भत्ता दें। Read Also:जानें Scotch और Whiskey में क्या होता है अंतर

सरकार ने अपना रूप किया दिखया:

उच्चतम न्यायालय ने इस बात का भी संज्ञान लिया कि मोहन गोपाल और उसके बेटे वरूण गोपाल की बार-बार अदालत के आदेश की। अवहेलना की। कोर्ट ने कहा कि दोनों को गुजारा भत्ते की पूरी रकम देनी होगी।

ऑस्ट्रलिया गया पति और लौटा ही नहीं:

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण की शादी साल 2012 में हुई थी. उस वक्त वह ऑस्ट्रेलिया में नौकरी किया करता था। शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया गया और लौटा ही नहीं। इसके बाद उसकी पत्नी ने वरुण और उसके पिता के खिलाफ ऋकफ दर्ज कराई और गुजारा भत्ते की मांग की थी। साल 2017 में वरुण ने ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत से तलाक की डिक्री भी हासिल कर ली थी। अदालत में सुनवाई के दौरान वरुण के पिता मोहन गोपाल लगातार दलील देते रहे कि वह अपने बेटे की हरकतों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन कोर्ट ने उनकी एक नहीं सुनी। Read More:Gori Nagori New Dance Video : गोरी नागोरी ने कुर्ती उठाकर किया जबरदस्त डांस, देखकर फैंस भी लगे नाचने

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने मोहन गोपाल की 6 दुकानो की बिक्री में मदद के लिए दिल्ली हाई कोर्ट को भी आदेश दिया है। कि जब तक भत्ते के 1.25 करोड रूपए नहीं मिल जाते है, तब तक प्रॉपर्टी से जो रेट मिल रहा है, वह याचिकाकर्ता महिला को मिलेगा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर तीन महिने के अंदर सारी जमीन नही बिकती हैं। तो यह महिला के नाम पर कर दी जाएं। सुनाई के दौरान कोर्ट ने उन दस्तावेजों पर भी गौर किया है जिसमे वादा किया गया था कि शादी के ठीक बाद वरूण गोपाल आॅस्ट्रेलिया भाग गया और वहां पर दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी से बच्चे भी हैं। कोर्ट ने बैंक स्टेटमेंट्स भी देखे, जिससे पता चला कि वरूण को ठीक-ठीक रकम ट्रांसफर हुई थी।