{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tea and Samosa Lovers : 35 साल से इस दुकान के चाय और समोसे के दीवाने हैं लोग, आप भी लें जायका

 
Gorakhpur News : चाय और समोसे के दीवाने भारत के लगभग सभी लोग होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसके दीवाने हैं तो आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 35 साल पुरानी है और लोग उनकी चाय और समोसे के दीवाने हैं। आइए जानते हैं उसके बारे में। Dainik Haryana News,Tea and Samosa Shop Built in Gorakhpur (ब्यूरो): दोस्तों हम बात कर रहे हैं गोरखपुर में बनी 35 सालों से चाय और समोसे की दुकान की। जब भी सुबह होती है तो सभी अपनी मनपसंद जगह पर जाकर नाश्ता करना पसंद करते हैं। गोरखपुर की इस दुकान में सुबह चाय और समोसा बनाया जाता है ताकि किसी को सुबह ही वापस ना लौटना पड़े। READ ALSO :Animal : व्रत रखते हैं यह जानवर यहां पर लोगों की इतनी भीड़ लगी रहती है कि नंबर भी काफी मुश्किल होता है। यह दुकान गोरखपुर के शाहपुर में मौजूद मनोज की दुकान के चाहने वालों की कमी नहीं है। इस दुकान की शुरूआत 35 साल पहले मनोज और उसके भाई विजय ने करी थी जो समोसे और चाय बनाते थे। सबसे पहले यहां पर सिर्फ समोसा और चास बनती थी उसके बाद में इमरती, बालूशाही, रसगुल्ला आदि बहुत सी चीजें बनती हैं। यहां पर बनने वाली चीजों का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि लोग उनके दीवाने होते चले जा रहे हैं। READ MORE :Share Market : शेयर बाजार से बाहर होने जा रही ये कंपनी, सुनते ही निवेश हुए पागल