{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Titanic Submarine: मशहूर YouTuber एलन एस्त्रादा ने बताया टाइटेनिक दिखाने वाली पनडुब्बी का सच्च, वो कर चुके हैं यात्रा

 
Titan Submarine: एलन एस्त्रादा ने ये पांच लोगों के लापता होने के बाद अपने साथ घटी घटना का विवरण किया। एलन एस्त्रादा कहते हैं वो 2 साल पहले इस टाईटैनिक जहाज जो अरब सागर में डूबा है, उसके मलवे को दिखाने के पनडुब्बी में जाने के लिए वो तैयार हुए। एलन एस्त्रादा ने बताया की वो अपने पहले प्रयास में टाईटैनिक जहाज के मलबे को देखने मे असफर रहै, कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी की वजह से उन्हे वापस सतह पर लौटना पड़ा। Dainik Haryana News: #Alan Estrada Youtuber(ब्यूरो): एलन एस्त्रादा ने बताया की पनडुब्बी में सफर करना इतना आसान नहीं है। एक 6.7 मीटर लंबी, 2.8 मीटर चौड़ी तथा 2.5 मीटर ऊंची कैपसूल जैसी दिखने वाली पनडुब्बी में टहलने के लिए ज्यादा जगह नहीं होती। एलन एस्त्रादा का पहला प्रयास 2021 में असफल रहा। लेकिन साल 2022 में वो फिर से टाईटैनिक को देखने के लिए पनडुब्बी में सवार हो गए। एलन एस्त्रादा ने बताया की जैसे ही पनडुब्बी शुरू हुई मानो ऐसा लग रहा था कोई राकेट लांच कर दिया गया है। पनडुब्बी के अंदर 5 लोग होते हैं और 96 घंटे की आक्सीजन होती है। Read Also: Funny Jokes: शुरू करते हैं हंसी मखोल एलन एस्त्रादा (Alan Estrada)का कहना है की जो लोग इस समय पनडुब्बी में फसे हैं वो किसी ना किसी तरह संपर्क करने में लगे होंगे। क्योंकि पनडुब्बी को बाहरी मदद के बिना अंदर से नहीं खोला जा सकता। यात्रा के दौरान एलन एस्त्रादा को किसी भी समय सुरक्षित महशूश नहीं हुआ। अंदर जाने से पहले एक फार्म पर साइन करवा लिए जाते हैं अगर अंदर किसी प्रकार की घटना घटी तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। कार्बन फाइबर और टाइटेनियम से बनी इस पनडुब्बी को यात्रा में कुछ 8 घंटे का समय लगता है। 2 घंटे 4 हजार मीटर टाइटैनिक तक जाने के 4 घंटे टाइटैनिक देखने के और फिर से 2 घंटे वापस आने के। इसे बाहर से ही कुछ खास उपकरणों से खोला जा सकता है। इसलिए जो लोग फसे हैं वो केवल इंतजार कर सकते हैं। Read Also: Indian Railway : बिल्डिंग के बीचों बीच गुजरती है यहां ट्रेन, लोग निकल जाते हैं घर से बाहर एलन ने बताया की पनडुब्बी को अंदर से एक विडियो गेम कंट्रोलर जैसी दिखने वाली डिवाइस से आसानी से कंट्रोल किया जा रहा था। एलन एस्त्रादा ने अपनी यात्रा के वापसी के बाद कहा की रिस्क लेकर टाइटैनिक को देखना बेहतर था। एलन एस्त्रादा(Alan Estrada) का YouTube Channel एलन अराउंड दा वर्ड(all around the word) को लोकप्रिय बनाने तथा कुछ अलग दिखाने के लिए ये किया था। इसके लिए उन्हे 1 करोड़ रूपये देने पड़े थे। एलन एस्त्रादा ने कहा की लापता हुए 5 लोगों को जल्दी ही खोज लिया जाएगा और अंत में यह एक काला अध्याय है।