{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Tax : अगर आपके पास भी हैं ये अधिकार तो टोल टेक्स देने की कोई जरूरत नहीं!

 
Toll Tax Free This Condition: हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा से आप भी कभी ना कभी तो गुजरे ही होंगें। जहां सरकार इसे समूथ बनाने में लगी है तो अभी भी लंबी कतार आपको टोल प्लाजा पर देखने को मिलती है। कुछ वाहन चालक टोल टेक्स बचाने के बहाने लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि केवल इन 5 श्रेणियों में ही टोल टेक्स फ्री है। इनके लिए किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। आईए जानें कौनसी हैं वो 5 श्रेणी। Dainik Haryana News: Toll Plaza New Rule(ब्यूरो): अगर आपके पास साइकल और बाइक को छोड़ कोई अन्य वाहन है और आप टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं तो आपको टोल टेक्स देना होगा। सभी टोल प्लाजा पर टेक्स अलग-अलग होती है। 5 तरह से आपको छुट दी जाती है अगर आप उनमें आते हैं तो आपको टोल टेक्स चुकाने के कोई जरूरत नहीं है। इससे किसी को कोई आपत्ति भी नहीं होगी। 1. रूल के हिसाब से आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड यां पुलिस के आपातकालीन वाहनों को टोल टेक्स देने की कोई जरूरत नहीं है। Read Also: Amit Shah Speech Parliament: संसद में अमित शाह ने गिना दिए नेहरू के ब्लंडर, बरसों पुरानी बात के छेड़े तार 2. अगर कोई वी आई पी दौरे पर है और वो टोल प्लाजा से होकर गुजरता है तो उसे टोल टेक्स देने से मुक्त किया गया है। 3. रूल के हिसाब से किसी भी वाहन को 100 मीटर से लंबी लाइन में नहीं लगाया जा सकता और ना 10 सेकंड से ज्यादा प्रति वाहन समय लिया जा सकता। अगर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगती है तो वाहनों को तब तक फ्री में पास किया जाएगा जब तक लाइन 100 मीटर के दायरे में ना आ जाए। हर एक टोल प्लाजा पर आपको 100 मीटर पर एक पिली लाइन मिल जाएगी। Read Also: Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी 10 दिसंबर को करने जा रहे ये काम

इन लोगों को नहीं देना होता टोल टेक्स(These People Do Not Have to Pay Toll Tax)

1. सार्वजनिक वाहन, 2. रक्षा सेवाएं, 3. दो पहिया वाहन, 4. आपात्कालीन वाहन, 5. वीआईपी वाहन।