{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Tax : वाहना चालकों की हुई मौज, इतने रूपये कम हुआ टोल टैक्स!

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली):जैसा की आप जानते हैं जब भी सड़क या हाइवे पर अपना वाहन लेकर जाते हैं तो हमें यातायात के नियमों का पालन करना पड़ता है। वहीं जब भी हम हाइवे पर जाते हैं तो टोल टैक्स( toll tax) भी कटवाना पड़ता है जिसके बिना हमारी गाड़ी आगे नहीं जा सकती है।       अगर आप भी हाइवे पर अपना वाहन चलाते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि टोल टैक्स में कमी कर दी गई है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया( National Highway Authority of India) की और से ये जानकारी दी गई है। इसके बाद हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के लोगों की जेब खर्च पर असर कम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डाहर गांव के टोल प्लाजा पर रेट को कर करने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं। बता दें, 26 फरवरी से ही नई दरें लागू हो चुकी हैं।   Read Also: Sapna Choudhary News Song: गुलाबी सूट पहन हरियाणा की देशी क्विन सपना चौधरी ने फैंस के दिलों पर चलाई आरी इतने रूपये कम हुआ टोल टैक्स :     पानीपत-रोहतक नेशनल हाइवे पर कार और जीप के पहले 100 से 155 रूपये का टोल टैक्स लगता था, पर अब इसको कम करके एक तरफ के 60 रूपये और दोनों तरफ के 90 रूपये कर दिए गए हैं। वहीं कामर्शियल वाहनों की बात की जाए तो अब इसको दोनों तरफ का ही 150 रूपये कर दिया गया है जो पहले 235 रूपये लिया जाता था।   Read Also: बड़ी अपडेट, PPF Scheme के नियमों में हुआ बदलाव बस और ट्रक के लगेंगे इतने पैसे :       बस और ट्रक के चालकों के पहले दोनों तरफ के 480 रूपये देने होते थे, जिन्हें अब कम करके 310 रूपये कर दिया गया है। वहीं तीन एक्सल वाले वाहनों की बात की जाए तो उनके दोनों तरफ के 340 रूपये लगेंगे। सरकार की और से इस नई पहल से लोगों को काफी राहत मिली है।