{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Traffic Rule: फिनलैंड का ये ट्रैफिक नियम आपके होश उड़ा देगा

 
 Latest Update: एक ऐसा देश जहां आमदनी के हिसाब से भरना पड़ता है, ट्रैफिक जुर्मानापुरी दुनिया में बहुत से देश हैं। सभी के कानून रूल रेगुलेशन अलग-अलग हैं। बहुत से देशों में यदि ट्रैफिक रूल तोड़ा जाए तो जुर्माना समान ही लगता है, चाहे वो अमीर आदमी हो यां गरीब। Dainik Haryana News: #Finland Traffic Rule(चंडीगढ): लेकिन विश्व में एक देश ऐसा भी है जहां जिसके पास जितने पैसे हैं उसी हिसाब से ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जुर्माना भरना होगा। फिनलैंड में ये कमाल का ट्रैफिक रूल है। यदि वयक्ति करोड़पति है तो उसे उसी हिसाब से जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर वयक्ति अरबपति है तो उसे और भी ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा। फिनलैंड के अरबपति Anders Wiklof को गति का नियम तोड़ने पर 1.7 करोड़ का जुर्माना पड़ा था। Read Also: Haryana News: हरियाणा के ये 23 गांव होने वाले हैं मालामाल, मिलने जा रही रिंग रोड़ की सौगात ऐसा ही कुछ Nokia के पूर्व डायरेक्टर Anssi Vanjoki के साथ हुआ था। अपनी बाईक तेज गति से दौड़ाने पर 1 करोड़ रूपये का जुर्माना पड़ा था। और भी कई ऐसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनको भारी जुर्माना पड़ा। फिनलैंड का ये ट्रैफिक रूल आपको कैसा लगा, अगर भारत में भी इस रूल को लागू कर दिया जाए तो क्या होगा। हमें कामेंट कर जरूर बताएं। Read Also: Business Idea: आज ही शुरू करें ये बिजनेस और हर रोज करें 2 हजार तक की कमाई अगर फिनलैंड में कोई बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी जाती है। फिनलैंड में जुर्माना आय के हिसाब से तय किया जाता है। जिसके पास जितने पैसे, जुर्माना भी उतना ही भारी चुकाना पड़ता है। फिनलैंड का ये ट्रैफिक नियम आपके होश उड़ा देगा