Train Accident : एक और बड़ा ट्रेन हादसा, इतने लोगों की मौत
Oct 30, 2023, 09:14 IST
Train Accident In Andhra Pradesh : बार-बार ट्रेन हादसे सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों की मौत हो रही है। कल फिर एक ट्रेन हादसा सामने आया है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं कौन सी जगह पर हुआ ये ट्रेन हादसा। Dainik Haryana News,Vizianagaram Train Accident Live News (चंडीगढ़): एक बार फिर ओडिशा के बालासोर जैसा हादसा देखने को मिल रहा है। कल आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन पटरियों से उतर गई है। आपस में दो ट्रेनों की टक्कर हुई और चार कोच पटरियों से उतर गए हैं। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और बताया जा रहा है कि अभी तक 9 लोगों की मौत का खुलासा हो चुका है। पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगड़ जा रही थी कि पीछे से एक और ट्रेन ने आकर उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी रहा. रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बस का प्रबंध किया और सभी यात्रियों को अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंया गया। साथ में पटरियों को ठीक करने का काम चल रहा है। अब लोगों का ये सवाल है कि आखिर बार बार इतने हादसे कैसे हो रहे हैं। READ ALSO :Rahu-Ketu : राहू-केतु बदलने जा रहा राशि, इन जातकों को होगा नुकसान