{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UP News : उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, इतनी आएगी लागत

 
Uttar Pradesh New Expressway : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के विकास को लगातार गति दे रही है। ये तो आपको पता है कि देश का विकास परिवहन मजबूत हो तभी होता है। ऐसे में यूपी में एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जो प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। आइए जानते हैं खबर में कौन से हैं वो 22 जिले। Dainik Haryana News,Gorakhpur-Shamli Expressway (New Delhi): सरकार प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश में नई योजनाएं चलाई जा रही हैं और नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। यूपी में लगातार नए एक्सप्रेसवे की रफ्तार बढ़ती जा रही है और जितनी ज्यादा हो सके उनकी लंबाई की जा रही है। READ ALSO :Tiger 3 Box Office Collection Day 12: टाइगर 3 की कमाई ने 12 वें दिन फिर किया निराश

35 हजार करोड़ की आएगी लागत :

यूपी का सबसे लंबा एक्सपे्रसवे 'गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे'(Gorakhpur-Shamli Expressway) होगा। आपको बताते चलें इस ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण 35 हजार करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। और बहुत सी याजनाएं होंगी जो तैयार की जाएंगी। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 700 किलोमीटर होगी और चुनाव से पहले ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरने वाला है। पिछले दिनों केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दिए जाने की बात कही है। यह हाईवे यूपी का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा हाईवे होगा और नेपाल की सीमा के पास से होकर गुजरेगा। चीन की गतिविधियों को कंट्रोल करने में मदद करेगा। इस हाईवे पर हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी जहां पर आप जहाज को भी लैंड कर सकते हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हवाई जहां आपात स्थिति में लैंड कर सकते हैं।

इस समय उत्तर प्रदेश में हैं ये लंबे हाईवे :

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ( Purvanchal Expressway)  340.9 km आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे( Agra Lucknow express way) 302.2km यमुना एक्सप्रेसवे 165.5 km( Yamuna Expressway) इलाहाबाद बाइपास एक्सप्रेसवे( Allahabad Bypass Expressway) 84.7 km दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे( Delhi-Meerut Expressway) 96 किलोमीटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे( Noida-Greater Noida Expressway) 24.53 km बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ( Bundelkhand Expressway) 296.1 km READ MORE :Haryana Govt. : 2024 के मिशन के लिए BJP सरकार आज करने जा रही बड़ी बैठक, जानें क्या लिए जाएंगे फैसले

यूपी में इन एक्सप्रेसवे का हो रहा है निर्माण:

गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे( Gorakhpur-Shamli Expressway) 700 km गंगा एक्सप्रेसवे 594 km( Ganga Express Way) गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे( Gorakhpur Link Expressway) 91.35 km दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे( Delhi-Dehradun Expressway) 212 km अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे( Upper Ganga Canal Expressway) 150 km लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसव( Lucknow-Kanpur Express) 62.76 km

इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे :

इस 700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे की बात की जाए तो 22 जिलों से होकर गुजरेगा, जिसमें बहराईच, लखनऊ, रामपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बदायुं, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, सीतापुर, अमरोही, बिजनौर, बहराईच, शामली, मेरठ आदि को शामिल किया गया है।