{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UP News : यूपी के इन गांवों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार करेगी इतने करोड़ रूपये का निवेश

 
Electric Buses : देश में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में सरकार ने डीजल पेट्रोल के वाहनों को कम करने का फैसला कर इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारने का फैसला किया है। ऐसे में यूपी सरकार की और से फैसला किया गया है कि यूपी के गांवों में भी इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। आइए जानते हैं सरकार की इस योजना के बारे में। Dainik Haryana News,Electric Buses In UP (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश सरकार की और से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए 5 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों को चलान का वादा किया है। सरकार का कहना है कि आने वाले 4 सालों में प्रदेश की सड़कों पर 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को प्रदेश के गांवों से जोड़ा जाएगा। सबसे खास बात इन बसों को यूपी में ही तैयार किया जाएगा, जिसके लिए 10 हजार करोड़ की लागत आएगी। वैकल्पिक ऊर्जा के तहत 7500 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादन के लिए 100 से ज्यादा इकाइयां आगे आई हैं। READ ALSO :Shubman Gill and Sara Tendulkar: स्टेडियम में दिखी सारा तो जमकर बोला गिल का बल्ला पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट को लेकर कई देश संवेदनशील हैं। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कम ब्याज पर लोन देने को तैयार हैं। जापान के जापान बैंक फार इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार को भी प्रस्ताव दिया है। ग्रीन फाइनेंस के तहत ज्यादा प्रोजेक्ट लाने के लिए की जा रही है। जापान का फोकस उत्तर प्रदेश की तरफ इसलिए भी है क्योंकि जापान उत्तर प्रदेश को एक उभरी हुई अर्थव्यवस्था के रूप में देख रही है। ग्रीन प्रोजेक्ट योजना के तहत लोन गारंटी और इक्विटी से लोन दिया जा रहा है। इसे देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर उत्तर प्रदेश ने तेज़ी से रफ्तार पकड़ी है। READ MORE :Business Idea : इस दीपावली शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कर लेंगे 10 लाख रूपये की कमाई ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोत थर्मल पावर के अतिरिक्त सौर ऊर्जा को सबसे बड़े ऊर्जा स्त्रोत के रूप में देखा जा रहा है। एक तरफ सोलर पॉलिसी की घोषणा की गई है तो दूसरी तरफ ई वाहनों में सब्सिडी के लिए पालिसी लाई जा रही है। इसके अलावा बायो फ्यूल पॉलिसी को भी लाने के बारे में प्लान किया जारहा है। हाल ही में शहरों में 700 ई बसों का संचालन हैं जिन्हें आने वाले पांच सालों में बढ़ाकर 5 हजार करने का विचार है।