{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UP News: रेलवे स्टेशन पर खड़े युवा के बैग से निकला कुछ ऐसा जिसे देख सबके होंश उड़ गए

 
Breaking News: उतर प्रदेश(UP News)एक रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। उतर प्रदेश में इन दिनों चेकिंग चल रही है, इस दौरान RPF की टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। जहां 55 लाख रूपये तक पुलिस के हाथ लगी है। Dainik Haryana News: UP Railway News(नई दिल्ली): उतर प्रदेश में इन दिनों त्यौहारों के चलते हर रेलवे स्टेशन पर चैंकिग चल रही है। इसी चेकिंग के दौरान जब दो युवक उतर प्रदेश के दिन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनके हाथ में पिटठू बैंग देख पुलिस को उन पर सक हुआ। इस दौरान पुलिस ने दोनों के बैग की तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई, दोनों के बैग से हरे रंग की टैप में लिपटे 5-5 लाख के 11 बंडल मिले। Read Also: 72nd All India Police Games : 72वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में मायना के दीपक बॉक्सर ने जीता गोल्ड मेडल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए पैसों के कागजात मांगे तो युवकों के पास इसका कोई हिसाब नहीं था। कुल रकम 55 लाख रूपये है। पुलिन ने इसकी सुचना तुरंत इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को दी है। युवकों की पहचान विशाल यादव जो महाराष्ट्र के सांगली जीले का रहने वाला है और दुसरा रवीन्द्र मंडल जो महाराष्ट्र के पूणे का रहने वाला है। पुलिस दवारा पुछताछ में दोनों युवकों ने बताया की वो जवैलरी का काम करते हैं और टैक्स बचाने के चक्कर में पैसे ले जा रहे थे। Read Also: Kisan : किसानों की खेती के लिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और कानून अनुसार कार्यवाही की जाएगी।