{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UP News: सीधी के पेसाब कांड के बाद अब एक और शर्मनाक घटना आई सामने

 
UP Kaand: दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने से कमजोर पर जुल्म करते हैं। किसी के साथ भी बुरा व्यवहार करना अच्छी बात नहीं है। अगर भगवान ने पैसा दिया है, तो उसे किसी की मदद करने के लिए इस्तेमाल करो ना की किसी गरीब पर जुल्म करने के लिए। Dainik Haryana News: #UP Kaand Sonbhadra(ब्यूरो): लोगों की मदद करने वाले भी बहुत लोग हैं। लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसकी वजह से पुरे समाज को ही शर्मशार होना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी पर पेसाब करने का मामला सामने आया था। जहां कानुनी कार्यवाही की थी। पेशाब करने वाला मामला शांत हुआ भीनहीं था कि एक और शर्मशार करने वाला मामला सामने आ गया। यूपी सोनभद्र से एक युवक से थुक कर चटवाने का मामला सामने आया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक बदमाश एक युवक से अपनी चप्पल पर थुक कर चटवाता नजर आ रहा है। Read Also: Tomato Price : इन शहरों में 250 रूपये किलो बिक रहा टमाटर, कहीं आपका शहर तो नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि पीडित अपने मामा के घर रहने के लिए आया था। अचानक से बिजली में कुछ कमी आई तो मामा के घर आए युवक ने ठीक कर दिया। इसके बाद बिजली विभाग में काम करने वाले तेजबली सिंह को इतनी बुरी लगी के उसने मामा के घर आए युवक को बुरी तरह से मारा पिटा। इतने तक तो सब ठिक था, आगे जो घटना हुई उसने इस समाज को शर्मशार कर दिया। तेजबली सिंह ने पीडित युवक से अपनी चप्पल पर थुक कर चटवाया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मपी का पेसाब कांड का मामला अब तक शांत भी नहीे हुबा था कि ये मामला और सामने आ गया। Read Also: Eng Vs Aus: इंग्लैडं के लिए तीसरा टेस्ट जीतने का मौका सीधी कांड में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफतार कर लिया था, तथा उसके घर को भीगिरा दिया था। यूपी में भी मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जल्दी ही पकड़ने की बात कही है। क्या आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश के सीधी मे जो कार्यवाही की गई थी उस तरह का कुछ देखने को मिलेगा। ऐसी घटना को देख लोगों का दिल पसीज गया है। वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है। ऐसी घटनाएं पुरे देश को शर्मशार करती हैं। इनके खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही होनी चाहिए हमें कामेंट कर जरूर बताएं।