{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Update : भारत का एक राज्य ऐसा भी जहां के रहने वाले नही देते सरकार को कर

 
Dainik Haryana News : Income Tax Update : भारत में एक राज्य ऐसा है जहां के निवासी सरकार को एक चवनी भी कर के रूप में नही देते। ये बात सुनने में अजीब लगेगी, लेकिन इस बात में सच्चाई है । भारत (India) का सिक्किम राज्य के निवासी सरकार को किसी प्रकार का कर नही देते।       सरकार हमे सुख सुविधा देने के लिए, हमसे कर लेती है, लेकिन सिक्किम के लोगों को सरकार ही नही सेबी ने भी कर मुक्त किया है । सिक्किम राज्य के, खबर आगे भी है। सिक्किम राज्य के निवासी सरकार को किसी प्रकार का कर नही देना पड़ता ।   Read Also: Gold Bhav : सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल, चेक करें आज के ताजा रेट क्या है इसकी वजह :    Read Also: Update : 10 साल पहले बने आधार कार्ड वाले आज ही कर लें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान जब सिक्किम राज्य को भारत में विलय किया गया था। तब सिक्किम की शर्त थी की वह अपने ज प कानून के साथ ही काम करेगा । सिक्किम के रहने वालों को पैन कार्ड की भी छुट दी गई है ।       SEBI  ने भी सिक्किम के निवासीयों को पैन कार्ड की छुट दे रखी है । यही कारण है कि इस राज्य के लोगों को सरकार को किसी प्रकार का कर नही देना पड़ता ।