{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UPI New Update: अब खाते में पैसे के भी कर सकेंगे पेमेंट, आ गया UPI का नया रूल

 
UPI Payment: आज कल UPI का दौर चल रहा है। हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। बड़े-बड़े स्टोर रूम से लेकर गोल गप्पे की रेहडी पर भी UPI पेमेंट की जाती है। भारत यूपीआई पेमेंट करने के मामले में बहुत आगे निकल चुका है। Dainik Haryana News: National Payment Corporation of India(ब्यूरो): भारत में पेमेंट करने का तरीका पिछले कुछ सालों से पुरी तरह से बदल चुका है। जेब में पैसा हो ना हो, लेकिन खाते में पैसा और जेब में एंड्रायड फोन होना चाहिए, आप देश के किसी भी कौने में पहुंच सकते हैं। UPI की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। UPI पेमेंट की पुरी देख-रेख NPCI देखता है( नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)। UPI पेमेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इससे 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। दिन हो यां आधी रात कभी भी पेमेंट करें। 1 लाख तक की पेमेंट अगर आपको करनी है तो मेरे हिसाब से UPI से बेहतर कुछ भी नहीं। Read Also: Chanakya Niti : पैसे से भरी रहती है जेब हर काम में सफल होते हैं यह लोग NCPI ने जानकारी देते हुए बताया है कि UPI पेमेंट से अब तक 10 अरब के पार कर चुका है।आजकल यूपीआई से लगभग 90% पेमेंट की जाने लगी है। 10 रूपये तक की पेमेंट UPI

आसान है UPI का इस्तेमाल

हर कोई UPI का इस्तेमाल कर रहा है। आम आदमी इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है। UPI पेमेंट करने के लिए आपको सामने वाले का UPI, नंबर, QR CODE, Account नंबर की जरूरत होती है। इसका इस्तेमाल इतना आसान है कि हर कोई इसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ा है, इससे होने वाले फ्राड भी बढ़े हैं। आपको इन होने वाले फ्राड से सावधान रहना होगा। किसी भी अनजान वयक्ति से अपना पासवर्ड शेयर ना करें, किसी के साथ भी OTP शेयर ना करें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक कभी ना करें, Read Also: HealthTips : किन व्यक्तियों को नहीं खानी चाहिए भिंडी अगर कोई अनजान वयक्ति आपके पास पैसे भेजता है और गलती बताकर अपने पैसे वापस मांगता है तो सिधा उसके पास पैसा ना भेजे। किसी नजदीक पुलिस थाने में संपर्क करें। ऐसा करने से आपकी जानकारी सामने वाले के पास पहुंच जाती है और फिर खाता खाली होते देर नहीं लगती।