{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urban Expressway : जानें कब तक बनकर तैयार होगा देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे, NCR और हरियाणा को मिलेंगे ये फायदे

 
Dainik Haryana News : Urban Expressway: देश में पहला अर्बन एक्सप्रेसवे नई दिल्ली NCR में बनेगा। जिसका काम जोरों से चल रहा है और बता दें कि यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा जो 9 करोड़ की लागत के साथ बनकर तैयार होगा।       इसकी लंबाइ की बात की जाए तो 29 किलोमीटर का द्वारका अर्बन एक्सप्रेसवे( Urban Expressway)जल्द ही बनकर तैयार होने जा रहा है और इसके निर्माण और चलने के बाद भारत और दिल्ली को कई फायदे होने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से हैं वो फायदे।   Read Also: Cricket News: पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद, आस्ट्रेलिया (Australia) टीम पर भड़का ये दिग्गज पलेयर इसकी खास बात ये है कि ये दिल्ली को हरियाणा से जोड़ेगा और इसमें एक के उपर एक फ्लाइओवर बनाए जा रहे हैं। इस अर्बन एक्सप्रेसवे( Urban Expressway) के बनने के बाद प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी और सड़कों पर भीड़ कम देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि ये अर्बन एक्सप्रेसवेइस( Urban Expressway) साल के आधे में बनकर तैयार हो जाएगा।   Read Also: Update : 15 रूपये की पानी की बोतल आपको भी मिल रही 20 रूपये में, आज ही करें इस नंबर पर फोन   द्वारका रोड़ वाहनों के आने जाने में काफी सुविधा देगा। यह गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन( golf course extension), सोहना रोड और गोल्फ रोड़ पर जाने वाले वाहनों को सुविधा देगा। जानकारी मिल रही है कि इस अर्बन एक्सप्रेसवे( Urban Expressway) का काम 18.9 किलोमीटर तक का पूरा हो चुका है बाकी का बचा 10.1 किलोमीटर का रह गया है जो इस साल के आधे ही पूरा हो जाएगा।       खास बात ये है कि ये रोड़ नई दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने का काम करेगा। यह अर्बन एक्सप्रेसव दिल्ली से हरियाणा के खेड़की तब बनेगा। इस अर्बन एक्सप्रेसवे को दिल्ली ऐयरपोर्ट को एक सुरंग से जोड़ा जाएगा और यह दिल्ली के शिव मूर्ति से शुरू होकर द्वारका सेक्टर 21 से गुजरेगा और उसके बाद गुरूग्राम सेक्टर 88,83,84,99,103 से होकर धौला तक आएगा। इसके निर्माण में 2 लाख मीट्रिक स्टील को इस्तेमाल होगा और 3.6 किलामीटर लंबी 8 लेन चौड़ी होगी और अर्बन टनल से इसको तैयार किया जाएगा।