Uttar Pradesh News:इस IPS अफसर से थर थर कांपता है अपराधी, जिसने उड़ा रखी है अतीक अहमद की रातों की नींद
Mar 9, 2023, 12:39 IST
Dainik Haryana News: Crime News: यूपी में विधायक राजु पाल और उमेश पाल के हत्यारों को एनकाउंटर का डर सता रहा है। ऐसे में एक दबंग IPS अफसर ने सभी के पसीने छुडवा रखे हैं। अतीक अहमद की बहन ने का कहना है कि उनके भाईयों को STF के चीफ IPS अमिताब यश (IPS Amitabh Yash) से जान का खतरा है। Read Also: dainikharyananews.com/group-c वो हमारे भाईयों का एनकाउंटर कर सकते हैं। इसलिए किसी प्रकार की पुछताछ करने के लिए मेरे भाईयों को जेल से बाहर न लाया जाऐ। जेल के अंदर ही उनसे पुछताछ की जाए। कौन है IPS अमिताभ यश ( Amitabh Yash)जिनसे अतीक और उनका परिवार सहमा हुआ है। Read Also: Latest Update: मामूली सब्जी व्यापारी के खाते में मिली 150 करोड़ से ज्यादा की रकम, सच्चाई जान सभी केउड़ गए होश अतीक जेल से बाहर आने से भी डर रहा है। बाहर अतीक का परिवार भी कह रहा है कि उनके भाईयों को बाहर न निकाला जाऐ। जेल के अंदर और बाहर अमिताभ यश ( Amitabh Yash) नाम का खौफ है|