{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Uttarakhand News : 27 जून तक कर्मचारियों को क्यों नहीं करना है फोन बंद

 
Weather Alert : प्रदेश के सभी स्कूलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक, गा्रम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी भी अपने क्षेत्र में हरकत में रहेंगे। इस दौरान अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो सभी एक दूसरे को फोन करेंगे और अलर्ट जारी करेंगे। Dainik Haryana News :#Uttarakhand Government (ब्यूरो) : अगर आप भी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। एक रिपोर्ट से पता लग रहा है कि 27 तारीख तक किसी भी कर्मचारी को अपना फोन बंद नहीं करना है। आइए जानते हैं इसके बारे में क्यों सरकार ने फोन बंद ना करने के आदेश जारी किए हैं। पूरी बात जानने के लिए हमारी खबर के साथ बने रहें। उतराखंड में मौसम विभाग( Meteorological Department in Uttarakhand) ने 27 जून तक तेजी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सरकार ने कर्मचारियों को आदेश दिए हैं किसी भी कर्मचारी का 27 जून तक फोन बंद नहीं होना चाहिए। राज्य के आपातकालीन परिचालन विभाग के संयुक्त सचिव विक्रम सिंह यादव का कहना है कि मौसम विभाग( Meteorological Department) की जानकारी के मुताबिक राज्य में अगले चार दिन भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के आने की आशंका जताई गई है। READ ALSO : ATM: जब एटीएम से निकलने लगे 100 की जगह 500 के नोट मच गया हडकंप ऐसे में बिजली चमकेंगी और गरजन भी ज्यादा हो सकती है। लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी लाइन के कर्मचारियों के फोन बंद नहीं होने चाहिए। सभी विभागों के कर्मचारी हरकत में रहेंगे और अलर्ट रहेंगे। आईआरएस(IRS) प्रणाली के अधिकारी एवं विभाग नोडल अधिकारी भी हाई अलर्ट पर रहेंगे अगर कोई भी मोटर मार्ग में बाधा आती है तो कर्मचारी तुरंत ही उसे खोलेंगे। प्रदेश के सभी स्कूलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक, गा्रम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी भी अपने क्षेत्र में हरकत में रहेंगे। इस दौरान अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो सभी एक दूसरे को फोन करेंगे और अलर्ट जारी करेंगे।

जारी किए गए नए नंबर(New numbers issued) :

READ MORE :Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में B.Tech. में 28 जून तक कर सकते हैं आवेदन सरकार की और से नए नंबरों को जारी किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर हर एक का फोन मिलाया जा सके। और सभी को सुचना दी जा सके। 0135-2710335 0135-2664314 0135-2664315 0135-2664316 0135-2710334 0135-2664317 9058441404 8218867005