Uttarkashi Tunnel Latest Update: किसी युद्ध जीतने से कम नहीं मजदूरों को बाहर निकालना, अब इतनी दुर हैं मजदूरों से बस
Nov 25, 2023, 08:57 IST
Uttarkashi Tunnel : टनल में एक के बाद एक मुश्किल सामने आ रही हैं। टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बार-बार चलते हुए काम में रूकावट आने की वजह से दिन बढ़ते जा रहे हैं। Dainik Haryana News: Uttarkashi Rescue (चंडीगढ़): कल जब 15 मीटर का हाल करना बाकी था तो मशीन के आगे शरिया आ गया था जिसकी वजह से मशीन खराब हो गई थी। पाइप का एक हिस्सा मुंड गया था जिसकी वजह से उसको काटकर बाहर निकाला गया। कई घंटों तक काम रूका रहा। ऐसी दिक्कत बहुत बार आ चुकी है। बार-बार मशीन खराब होने की वजह से आज मजदूरों को फंसे 14 दिन होने को आए।