{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Uttarkashi Tunnel Rescue: अंदर फंसे मजदूरों की फिर से बढ़ी परेशानी, 47 मीटर पर फिर रूका काम

 
Silkyara Tunnel Rescue:  उतराखण्ड के उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे मजदूरों को आज-कल करते करते आज 15 वां दिन होने को आया(Uttarkashi Tunnel Rescue), लेकिन मजदूरों को बाहर नहीं निकाल पा रहे। एक बार फिर से काम में अड़चन आई है और काम रोकना पड़ा है। रेस्क्यू टीम पहाड़ के ऊपर का जायजा भी ले रही है। पहाड़ के ऊपर से ड्रिल करके भी मजदूरों को बाहर निकालने का ओपसन चुना जा सकता है, लेकिन ये काम लंबा हो जाएगा। Dainik Haryana News: Uttarkashi Tunnel(चंडीगढ़): शुक्रवार को देर रात दिल्ली से आई आगर मशीन 47 मीटर पर जाकर फिर से रूक गई। बार-बार मशीन के अंदर खराबी आने से दिन प्रति दिन मुश्किले बढ़ती जा रही हैं।

यहाँ तक पहुंच चुका पाइप

60 मीटर पर मजदूर फंसे हुए हैं और पाइप 48 मीटर तक पहुंच चुका है, लेकिन एक रूकावट ने रास्ता रोका और पाइप को पिचका दिया था, जिसकी वजह से 2 मीटर के पाइप को काटना पड़ा था। अब मजदूरों तक पहुंचने के लिए 14 मीटर तक पाइप और बिछाए जाने बाकी हैं। Read Also: Tiger 3 Box office Collection Day 13: शुक्रवार को थम सी गई टाइगर 3 के कमाई की रफ्तार

मजदूरों तक इस तरह से पहुंचाई जा रही है आक्सीजन

मजदूरों के पास एक पाइप से आक्सीजन भेजी जा रही है तथा उसी पाइप के जरिए प्रेसर से खाना पिना भी भेजा जा रहा है। उसी पाइप के जरिए पानी की बोतल भी अंदर भेजी जा रही है। लेकिन अब मजदूरों की दिक्कत बढ़ने लगी है। Read Also: Cyber Crime : ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के अकाउंट रहे खाली, सामने आया ये नया तरीका

आखरी चरण में रेस्क्यू आपरेशन

अब सिलकयारा की और से रेस्क्यू टीम मजदूरों के बेहद करीब पहुंच चुकी है। ड्रिल पुरी होने के बाद NDRF की टीम टनल के अंदर जाएगी और मजदूरों की अच्छे से जांच करने के बाद बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा। ये काम इतना आसान रहने वाला नहीं है। आज शाम तक मजदूरों को बाहर निकालने का काम किया जा सकता है।