Uttarkashi Tunnel Rescue: अंदर फंसे मजदूरों की फिर से बढ़ी परेशानी, 47 मीटर पर फिर रूका काम
Nov 26, 2023, 08:56 IST
Silkyara Tunnel Rescue: उतराखण्ड के उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे मजदूरों को आज-कल करते करते आज 15 वां दिन होने को आया(Uttarkashi Tunnel Rescue), लेकिन मजदूरों को बाहर नहीं निकाल पा रहे। एक बार फिर से काम में अड़चन आई है और काम रोकना पड़ा है। रेस्क्यू टीम पहाड़ के ऊपर का जायजा भी ले रही है। पहाड़ के ऊपर से ड्रिल करके भी मजदूरों को बाहर निकालने का ओपसन चुना जा सकता है, लेकिन ये काम लंबा हो जाएगा। Dainik Haryana News: Uttarkashi Tunnel(चंडीगढ़): शुक्रवार को देर रात दिल्ली से आई आगर मशीन 47 मीटर पर जाकर फिर से रूक गई। बार-बार मशीन के अंदर खराबी आने से दिन प्रति दिन मुश्किले बढ़ती जा रही हैं।