Uttarkashi Tunnel: हम सभी मजदूरों को घर वापसी करवायेंगे, टनल एक्सपर्ट ने किया दावा
Nov 18, 2023, 19:00 IST
Uttarakhand News: उतराखण्ड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकानलने की समस्या और भी गंभीर होती जा रही है(Uttarkashi Tunnel)। हर संभव प्रयास करने के बाद भी निराशा ही हाथ लग रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं। उनसे बातचीत की जा रही है और खाना-पिना और आक्सीजन भेजा जा रहा है जिसकी वजह से मजदूर सुरक्षित हैं। Dainik Haryana News:Laborers Trapped in Uttarkashi Tunnel(नई दिल्ली):उत्तरकाशी में टनल में फंसे 40 मजदूरों को आज एक सप्ताह होने को आया। विदेश से मंगवाई गई मशीन से भी अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा। लेकिन बचाव दल किसी भी तरह से हार मानने को तैयार नहीं है। रेस्क्यू के लिए अंतर्राष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड से संपर्क किया गया है।