{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Vegetarian Country: कौनसा ऐसा देश जो बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी है, भारत इसमें किस नंबर पर शामिल

 
Current GK: आज कल शाकाहारी खाने से बहुत से लोग भटक चुके हैं। चिकन के बड़े फैन नजर आते हैं। लेकिन शुद्ध शाकाहारी खाने का कोई तोड़ नहीं। शाकाहारी खाना सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद है। अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए अच्छे और शुद्ध शाकाहारी भोजन का सेवन करना चाहिए। इस लिस्ट में कौनसा देश हे नंबर 1 जहां खाया जाता है शाकाहारी भोजन और भारत इसमें कौनसे नंबर पर आता है, पुरी जानकारी के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News: General Knowledge(ब्यूरो): शाकाहारी भोजन वयक्ति को स्वास्थ रखता है। शाकाहारी भोजन (Vegetarian Food)आसानी से पच जाता है। इस भीड़ भाड़ की दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो शुद्ध शाकाहारी हैं और मांस मिट्टी से दूर ही रहते हैं। क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि दुनिया का सबसे शाकाहारी देश कौनसा है, अगर नहीं तो चलिए बता देते हैं । शाकाहारी की बात हो और इसमें भारत का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। शाकाहारी देशों में भारत ही पहले नंबर पर है। Read Also: Do Not Pay Any Tax : इन देशों के लोग आज भी सरकार को नहीं देते कोई टैक्स, जान लें वजह? भारत में 38% लोग शाकाहारी हैं और इसी के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। भारत के 38% लोग शाकाहारी भोजन खाते हैं। इसके बाद मैक्सिको को बारी आती है। मैक्सिको के 19% लोग शाकाहारी भोजन खाते हैं। तीसरे नंबर पर आता है इजरायल, जहां की 13% आबादी शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करते हैं। ताइवान इस लिस्ट में 12% शाकाहारी भोजन के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है। Read Also: G-20 Summit Live: जी 20 समिट का पहला दिन रहा बेहद खास, भारत ने मनवाया अपनी ताकत का लौहा इटली भी हमारी आज की लिस्ट में पांचवे नंबर पर बना हुआ है, इटली में 10% आबादी शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करती है। कैसी लगी आज की हमारी ये जानकारी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।