{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : 28 साल की बहु ने 70 साल के ससुर से करी शादी, कारण जान रह जाओगे हैरान

 
Latest Update : राजस्थान का एक और किस्सा सामने आ रहा है कि एक सासु अपने पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी और जोर से चिल्लाने लगी के मेरे बेटे की बहु किसी और के साथ रहती है और अगर वो घर वापस नहीं आई तो मैं पानी की टंकी से नीचे कुद जाऊगी। Dainik Haryana News :#Viral News(ब्यूरो) : ये तो आपने सुना ही होगा के प्यार अंधा होता है आज देख भी लिया। जी हां, गोरखपुर जिले के छपिया उमराव गांव में रहने वाले कैलाश यादव ने अपने बेटी की 28 वर्षिय बहु से मंदिर में जाकर शादी कर ली। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है। कैलाश की आयु 70 साल है और उसके बेटी की बहु की आयु 28 साल की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश यादव छपिया गांव के थाने के चौंकीदार हैं और 12 साल पहले ही उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। जैसे ही उन दोनों का फोटो वायरल हुआ चारों तरफ बातें होने लगी और वो दोनों चर्चा में हैं। READ ALSO :Indian Railway News : ट्रेन में सफर के दौरान कभी ना करें ये गलती, हो सकती है जेल 

पूजा के पति की हो गई भी मौत :

कैलाश के तीसरे बेटे की मौत होने के बाद उनके बेटे ही बहु पूजा अपना घर कहीं और बसाने वाली थी। इसी के चलते ससुर जी का दिल बहु पर आया और दोनों में प्यार हो गया। प्यार होते ही दोनों ने किसी की भी ना सोचते हुए शादी कर ली। कहा गया है कि किसी भी तरह का कोई पुलिस केस नहीं बना है क्योंकि दोनों ने ही अपनी मर्जी से ही शादी की है। READ MORE : Business Man Success Story: कर्ज उठाकर शुरू किया बिजनेस इसके बाद राजस्थान का एक और किस्सा सामने आ रहा है कि एक सासु अपने पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी और जोर से चिल्लाने लगी के मेरे बेटे की बहु किसी और के साथ रहती है और अगर वो घर वापस नहीं आई तो मैं पानी की टंकी से नीचे कुद जाऊगी।