{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : 50 साल से नहीं खाया खाना फिर भी है जिंदा, आखिर क्या खाती है ये महिला

 
Vietnam News : जैसा कि आप जानते हैं दुनिया में अलग किस्म के लोग रहते हैं। कोई कुछ करता है तो कोई कुछ, आज हम आपके एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 सालों से खाना नहीं खा रही हैं। आइए जानते हैं उस महिला के बारे में। Dainik Haryana News,Latest News(नई दिल्ली): अजीबोगरीब महिला के बारे में पता लगा है जो बता रही है कि 50 साल से उसने कुछ नहीं खाया है। वियतनाम की महिला का कहना है कि वह 50 साल से ठोस आहार नहीं ले रही है और सिर्फ तरल पर्दार्थों का सेवन करती है। वो 50 सालों से सॉफ्ट ड्रिंक्स पर ही जी रही हैं, और उनको इससे कमजोरी भी महसूस नहीं हो रही है। वो अपने शरीर को पूरी तरह से पोषक तत्व दे रही हैं और अच्छे से अपना जीवन जी रही हैं। READ ALSO :Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी 10 दिसंबर को करने जा रहे ये काम

पानी और मीठे ड्रिंक पर हैं जिंदा :

1963 में जब वो दूसरी और महिलाओं के साथ पहाड़ पर चढ़ रही थी, तभी उन पर बिजली गिर गई थी और इसकी वजह से वो बेहोश हो गई लेकिन जिंदा बच गई थी। उन्होंने उसके बाद कई दिनों तक कुछ नहीं खाया और उसके दोस्तों ने उसे मीठा पानी देना शुरू कर दिया। उसके बाद परिवार के लोग कहने लगे कि वो फल खा रही हैं और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 1970 से लोई ने पूरी तरह ठोस खाना छोड़ दिया और सिर्फ पानी और मीठे ड्रिंक पर सर्वाइव करने लगी. READ MORE :Chanakya Niti: महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत होती है ये चीज जो हर समय देती है उसका साथ

75 साल की हो चुकी हैं :

वो 75 सालों की हो चुकी हैं और अपने बच्चें के लिए खाना बनाती हैं। उनका खुद का मन नहीं करता खाना खाने को और वो सिर्फ तरल पदार्थ ही लेती हैं।