{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : 65 साल के व्यक्ति ने पहली कलास में लिया दाखिला, वजह जान हो जाएंगे हैरान

 
Big Breaking : जैसा कि आप जानते हैं पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है और एक 65 साल के बुजुर्ग ने पहली कलास में दाखिला लिया है। आईए खबर में जानते हैं आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया है। Dainik Haryana News,Pakistan News(नई दिल्ली): मामला पाकिस्तान का है जहां एक 65 साल के व्यक्ति ने पहली ही कलास में दाखिला लिया है। ये शख्स पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले हैं। दिलावर ने सरकारी स्कूल की प्रा इमरी में दाखिला लिया है। दिलावर ने उस उम्र में दाखिला लिया है जब लोग रिटायर होने के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं। READ ALSO:Loco Pilot Breath Analyzer Test : 5 साल में 995 लोको पायलट ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में रहे फेल, चेक करें पूरी डिटेल दिलावर के पास बचपन में ही बहुत सी घर की जिम्मेदारी आने की वजह से वो बचपन में स्कूल नहीं जा पाए, इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वो अपनी पढ़ाई को अब पूरा करेंगे और अपने सपनों को पूरा करेंगे। बहुत लोग ऐसे होते हैं जो कई कारणों की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। जीवन में हमेशा ही पढ़ाई को महत्व देना चाहिए। इसलिए अब उन्होंने सोचा है कि वो अपने सपनों को पूरा करके ही दुनिया से जाना चाहते हैं। READ MORE :Ind vs Aus Second T20: पहले टी 20 को जीत कंगारूओं के घमंड को किया चुर चुर, आज दुसरे की बारी