{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : इस सड़क पर हमेशा क्यों होते थे हादसे, लोगों को बचाने के लिए गांव वासियों ने किया से काम

 
Latest Update : आपने देखा होगा बहुत सी जगह ऐसी होती हैं जहां पर अकसर हादसे होते रहते हैं। हर रोज उन सड़कों पर कोई ना कोई हादसा होता ही है। ऐसी ही एक सड़क के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर अकसर हादसे होते हैं। आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वहां पर हादसे क्यों होते हैं। Dainik Haryana News,Big Breaking(ब्यूरो): झुंझुनू की घोड़ावारा में सड़क पर हर रोज हादसे होते थे। बहुत से लोगों की मौत भी होती थी, लोग यहां से निकलने से भी कतराते थे। यहां पर इतने ज्यादा हादसे होते थे कि लोग दिन के समय भी निकलने से डरते थे। लेकिन गांव के लोगों ने हादसे से बचने के लिए बजरंग बली का मंदिर बनवाया और उस दिन से वहां पर हादसे नहीं होते हैं। READ ALSO :Funny Jokes: छोड़ो रोना धोना हंसना सीख लो यहां पर एक शिला की पूजा होती है, इस मदिंर की पूजा अर्चना कर रहे हैं तो पहले यहां पर सिर पर पानी लाकर लोगों को मंदिर के ऊपर पानी पिलाया है और इस मंदिर में पूजा अर्चना की है। मंदिर के चमत्कारों के बारे में हुए उन्होंने कहा है कि जिस दंपति को बच्चे नहीं होते हैं। मन्नत लेकर आने पर बहुत से ऐसे दंपति है जिनको संतान प्राप्ति हुई है। बहुत से लोगों को वहां सरकार नौकरी की कामना करी तो उनकी भी पूरी हुई हैं। और अब वहां पर हर रोज होने वाले हादसे भी नहीं होते हैं। यानी भगवान बजरंग बली अपनी कृपा दृश्टी को बना हुए हैं। मंदिर को यात्रियों की सहायता से बनाया गया था। वहां से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा ही पैसों की सहायता दी गई है जितनी भी राशि वहां से आई है उन्हीं पैसों से ही इस मंदिर को बनाया गया है। READ MORE :Scam : सिर्फ 3 फोन कॉल में लोगों के हो रहे खाते खाली, जानें किसके आ रहे फोन