{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : किसी होटल में जाते हैं तो बाथरूम में ना छोड़े टूथब्रश, नहीं तो पछताना पड़ेगा जिंदगी भर

 
Big Breaking : अगर आप किसी जगह पर घूमने जा रहे हैं या कोई अन्य काम के लिए जा रहे हैं। तो आपको होटल की जरूरत पड़ जाए तो आप होटल में भूलकर भी अपना टूथब्रश ना छोड़े ।क्योंकि अगर आपने ऐसा काम कर दिया तो जिंदगी भर पछताना पड़ेगा लिए हम आपको पेज के माध्यम से पूरी जानकारी देते हैं। Dainik Haryana News,India's Hotels(चंडीगढ): आप कहीं घूमने फिरने जाते हैं और किसी होटल में रुक जाते हैं वहां आप अपने जूते या कोई समान अपने घर की तरह महसूस करके रख देते हैं। यही कारण है कि हाइजीन का नामोनिशान मिट जाता है। हम ब्रश करके उस ब्रश को वही रख देते हैं तो आपकी अच्छी आदत नहीं है कई मेहमान ऐसा करते हैं। ये कार्य आपको पछताने के लिए मजबूर कर सकते हैं। एक होटल मैनेजर मेलिसा ने बताया कि ब्रश को बाथरूम में बिल्कुल ही नहीं छोडूंगा चाहिए। READ ALSO :Imran Khan: इमरान खान से जेल में मिलने पहुंचे उसकी पत्नी बुशरा कई मेहमान होटल कर्मचारियों से अच्छे से पेश नहीं आते तो वे कर्मचारी अपना गुस्सा न महमानो पर जरूर निकालते हैं। जब मेहमान होटल से बाहर कहीं घूमने के लिए चले जाते हैं तो सफाई स्टाफ उनके टूथब्रश से टॉयलेट या वाॅश वेशन वगैरह साफ कर लेते हैं। READ MORE :Virat Kohli: विराट कोहली इंस्टाग्राम पर बने तीसरे सबसे अमीर खिलाड़ी, एक पोस्ट की कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश इसीलिए यह सुझाव दिया गया है कि आप कोई भी अपना ऐसा सामान जो किसी सफाई के लिए प्रयोग में लाया जाए उसको ऐसे खुले में ना छोड़े। नहीं तो आपको बहुत अफसोस होगा।आप किसी होटल में जाते हैं तो वहां रिमोट कोई यूज़ करते हैं तो पहले उस पर सैनिटाइजर जरूर लगा ले क्योंकि इसी से ज्यादा बीमारी फैलती है अलग-अलग तरह के लोग इसको छुते हैं इन कारणों से ही लोग एक दूसरे के संपर्क में आकर बीमारियों का शिकार होते हैं।