{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : गांव में मिला सफेद सोने का भंडार, चल रही है उसको हड़पने की साजिश

 
Big Breaking : सोना भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में है। ज्वेलरी की बात हो या किसी अन्य सजाने वाले समान की हर कोई सोने पर लूभता है। सफेद सोना इसकी कीमत लाखो रुपए है। हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सफेद सोने का भंडार है। उसे हड़पने की साजिश हो रही है गांव वाले लोग उसको घेरकर बैठे हुए हैं। किसी को भी अंदर नहीं घुसने दे रहे। Dainik Haryana News,Breaking News(नई दिल्ली): यह जगह अर्जेंटीना के बोलिविया में है। इसीलिए लिथीयम त्रिकोण के नाम से जाना जाता है। लिथियम का सबसे बड़ा भंडार है लिथियम के ऊपर दिग्गज कंपनियों की निगाह है। लिथियम का काम लैपटॉप के रिचार्जेबल में किया जाता है। इसकी मांग और बढ़ रही है कर की बैटरियों के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। जब से यहां लिथियम का पता चला है गांव वाले यहां पर घेरा बनाए हुए बैठे हुए हैं किसी को अंदर तक नहीं जाने दे रहे । READ ALSO :G-20 Summit : G-20 सम्मेलन के खाने में क्यों नहीं दिखाई देगी ये फेमस डिश, जानें कारण लिथियम को निकालने के लिए बड़ी मात्रा में पानी की जरूरत होती है। स्थानीय लोगों को इस बात की समस्या रही है कि इतना पानी कहां से लेकर आएंगे। 20 लाख लीटर पानी की जरूरत होने वाली है। क्योंकि लिथियम के कारण धरती प्रदूषित हो रही है। यहा के लोग बीमार भी जल्दी पडते हैं और इसके इन पहाड़ों पर 400 से अधिक समूह रहते हैं। एडिज के लोगों का कहना है कि वह अपनी जमीन किसी को नहीं हड़पने देंगे। यहां लिथियम के लिए 38 परियोजनाएं लागू की गई थी। लिथीयम गुफा नमक के भंडार के नीचे है। नमकीन पानी को कृत्रिम के सहारे निकाल कर यहां केमिकल रिएक्शन किया जाता है। लोग इसके लिए तैयार नहीं है इसलिए महीनो से यहां जंग जारी है। READ MORE :Australia vs South Africa 1st T20: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी का डेबयू, पहले ही मैच में कर बनाया बड़ा रिकार्ड