{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Weather Update : आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना, किन इलाकों में होगी बुदाबांदी

 
Dainik Haryana News : Weather Update Today : मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाले 24 घंटों में बारिश की आशंका जताई जा रही है। उत्तर भारत में एक बार फिर से पारा देखने को मिल रहा है और इससे लोगों के आने जाने में मुश्किलें हो रही है।       दोपहर की बात की जाए तो धूप लोगों को काफी लग रही है। माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली में ठंड समय से पहले ही जा चुकी है जिससे लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग(Weather Department) से एक और जानकारी सामने आ रही है   Read Also: Gold Price : लूट लो मौका, औधें मुंह गिरे सोने के दाम!   कि लद्दाख, हिमाचल, अरूणाचल, सिक्किम, बाल्टिस्तान और मुतफ्फराबाद आदि इलाकों में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। असम, पंजाब आदि इन राज्यों में 12 फरवरी को बारिश और पारा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट मिल रही है कि उत्तर भारत और मध्य भारत में ठंड बढ़ सकती है।       इन इलाकों में बारिश की संभावना :   Read Also: Government Scheme : महिलाओं की सरकार की और सौगात, मिल रहे 15 हजार रूपये!   मौसम विभाग(Weather Department) का कहना है कि उत्तराखंड में भी बारिश आने की संभावना हो सकती है। जैसे, पिथौरागढ, टिहरी, देहरादून, आदि इन इलाकों में भी बारिश होने की संभावना हो सकती है। वहीं, बिहार की बात की जाए तो वहां आने वाले समय में मौसम में कमी देखने को मिल सकती है, आने वाले 48 घंटों में हवा में बदलाव हो सकता है। अभी की बात की जाए तो मौसम एक दम साफ है।