{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Weather Update : एक बार फिर मौसम ने ली करवट, इस दिन होगी झमाझम बारिश

 
Dainik Haryana News : Weather Update Today : देश के कई इलाकों में फरवरी में ही लोग तेज गर्मी से परेशान हैं। लेकिन दो दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसके कारण मौसम ने अपना रूख बदल लिया है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिली है। वहीं, अगर राजस्थान की बात की जाए तो रेत की उड़ती धूल से भी थोड़ी सी राहत देखने को मिल रही है।     गर्मी से परेशान हुए लोग :   ये भी पढ़ें : Skin Care : चेहरे को नुकसान देती हैं आपकी ये तीन आदतें   इस साल गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। इस बार फरवरी के महीने में ही जुन जैसी गर्मी राजस्थान में देखने को मिल रही है, हाल ही में राजस्थान के मौसम की बात की जाए तो 36.2 डिग्री तापमान से लोगों की हालत खराब है, चूरू में 33, चित्तौड़ में 35.8 डिग्री पर तापमान जा चुका है।     हाल ही में मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी मिल रही है कि पश्चिती विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत दिख रही है। इस साल भयंकर गर्मी पड़ने जा रही है लेकिन हाल ही में मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाले कुछ ही दिन यानी मार्च के पहले ही सप्ताह में राजस्थान में बारिश( rain in rajasthan) के आसार नजर आ रहे हैं।   ये भी जानें : Health News : तनाव का कारण बनते हैं ये फल, आज ही कर दें बंद   इसके साथ ही कई अन्य जिले भी हैं जहां पर बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं, इतना ही नहीं ठंडी हवाएं भी चलेंगी। दो दिन बाद कोटा और बिकानेर में बारिश की संभावना देखने को मिल रही है।