Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत यां फिर सताएगी गर्मी, कैसा रहेगा आज दिल्ली के मौसम का हाल
Sep 24, 2023, 13:19 IST
Delhi Weather Update: राजधाी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम की आंख मिचोली जारी है। एक दिन बारिश तो एक दिन गर्मी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और हरियाणा में भी मौसम का यही हाल है, सुबह बारिश तो शाम को गर्मी। Dainik Haryana News: Today Weather Update(ब्यूरो): दिल्ली समेत कई राज्यों में रूक रूक कर होने वाली बारिश की वजह से बीमारी भी फैल रही है। मौसम के लगातार होने वाले बदलाव के कारण बुखार तेजी से बच्चों को जकड़ रहा है।इसलिए इन दिनों खाने पिने का विशेष ध्यान रखें। दिल्ली में 2 से 3 दिन की गर्मी और उमस से राहत मिली है। दिल्ली में बिते दिन तेज बारिश देखने का मिली है तथा साथ में आंधी ने भी दस्तक दिए जिसकी वजह से दिल्ली में पेड़ों के गिरने की संख्सा में इजाफा हुआ है। Read Also: Chanakya Niti : सबसे गरीब बना देती है व्यक्ति को यह आदतें एक दिवार गिरने से 11 वाहन उसके चपेट में आने की खबर दिल्ली में एक बार फिर से बारिश की सं•ाावना बनी हुई है। गर्मी से राहत मिलने लगी है। दिल्ली में आज पुरे दिन बादल छाए रहने वाले हैं, तथा हलकी बूंदाबांदी देखने को मिलने वाली है। दिल्ली में तामना 35 डिग्री रहेगा और न्यूनत्म 27 डिर्गी बना रहेगा। एक बार फिर से दिल्ली वासियों के लिए मौसम में बदलाव के चलते बारिश देखने को मिल सकती है। राजधानी दिल्ली समेत दिल्ली एनसीअर में भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना बताई है। Read Also: ISRO Mission Bikini: भारत का अगला मिशन रहगा बिकिनी, एक बार फिर इसरो पर बनी सबकी नजर इस बार दिल्ली में बारिश समान्य लेवल से कम देखने को मिली है। रूक रूक कर होने वाली बारिश किसानों के लिए तो परेशानी बनी ही हुई है साथ में बुखार खांसी जुकाम भी तेजी से फैल रहा है।