{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Weather Update : राजधानी समेत 12 राज्यों में तेज बारिश, 6 राज्यों में ओलावृष्टि!

 
Dainik Haryana News : Today Weather Update : जैसा की आप जानते हैं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण देश में भारी बारिश के कारण ठंड बढ़ती जा रही है। IMD Report  की और से जानकारी मिल रही है कि आज यानी सोमवार तक चंड़ीगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की बारिश देखने को मिल रही है।       इसके अलावा आपको बता दें कि राजस्थान समेत 5 राज्यों में आले पड़ने की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो वहां पर बरफबारी देख जा सकती है जैसे हिमाचल और जम्मू। मौसम विभान( meteorological department) ने जानकारी दी है कि थोड़े से दबाव को क्षेत्र बंगाल की खाड़ी से सटे होने के कारण अधिक जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके कारण ही जम्मू जैसे इलाकों में 24 घंटे में बरफ बारी देखने को मिल सकती है।   जानें किन राज्यों मे बारिश का अलर्ट :   Read Also:26,000 के Apple Airpods मिल रहे 1 हजार रूपये में!   मौसम विभाग का कहना है कि आज के दिन यानी 30 जनवरी के दिन हरियरणा, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भी बारिश होने की संभावना हो सकती है।   हरियाणा के कोसली, सोहाना, पलवल, रेवाड़ी नूंह आदि में और यूपी के शामली, खतौली, सहारनपुर गंगोह आदि के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। Read Also: Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड की लिस्ट जारी, आप भी चेक करें अपना नाम बागपत, मोदीनगी, किठौर, पिलखआ, जहांगीरबाद, सियाना, दौराला, मेरठ, खेकड़ा,चांदपुर आदि इलाकों में भी बारिश होने की आशंका जातई जा रही है।   दिल्ली एनसीआर(Delhi -NCR) की बात की जाए तो आज यहां भारी बारिश के साथ तुफान भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में कुछ दिन कोहरा भी दिख सकता है।   राजस्थान में भी आज ओला देखने को मिल सकता है और मंगलवार के दिन भी बादल छाए रह सकते हैं। आज के दिन और रात में भी यहां पर बादल गरज सकते हैं।     इसके अलावा और इलाकों की बात की जाए तो कोटा, झालावाड़ा, करौली आदि में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। यूपी की बात की जाए तो विभाग की और से आने वाले 42 घंटो तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. और मौसम विभाग की और से जानकरी दी गई है कि आने वाले समय में बहुत से इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।