{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Wheat Germ: वैज्ञानिकों ने किसानों की बना दी चांदी, विकसित किया सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला गेहूं का बीज

 
DBW-327 : भारत देश कृषि पर निर्भर है। यहां करोड़ों लोगों का घर खेती और पशुपालन से चलता है। वैज्ञानिकों ने किसानों की मदद करने के लिए गेहूं का एक नया बीज विकसित किया है जो काफी ज्यादा पैदावार देता है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Indian Wheat Research Institute(ब्यूरो):भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान द्वारा ऐसी किस्म को विकसित किया है जो ज्यादा पैदावार देती है। इस बीज के बोन से किसानों को ज्यादा गेहूं की पैदावार मिलेगी और खाने में भी स्वादिष्ट है। इस बीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है जो वैज्ञानिकों ने काफी शौध करके बनाई है। ये फसल कई सारी बीमारियों से आपका बचाव करती हैं। इस किस्म के लिए आपके यहां अच्छी जलवायु और मिट्टी होनी चाहिए। जिसके बाद यह एक हेक्टेयर में 80 क्विेंटल तक भी निकल जाती है। READ ALSO :Kashmiri Apple : कश्मीरी Apple की खेती के लिए अपनाएं ये टिप्स, थोड़े से फलों से कमा लेंगे 4 लाख रूपये अभी की बात की जाए तो यह सिर्फ 20 क्विेंटल तक की उत्पादन देती है। दरअसल, जिस बीज की हम बात कर रहे हैं उसका नाम डीबीडब्ल्यू-327( DBW-327) है। इस बीज को उत्तरी भारत की जलवायु में ज्यादा उगाया जाएगा क्योंकि वहां इसकी पैदावार काफी ज्यादा है। इस बीज के विकसित करने पर करनाल में काम करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मान भी दिया गया है। इसके साथ ही एक बीज पोर्टल का निर्माण किया है जहां से किसान एक फोन में ही बीज को अपने घर मंगवा सकते हैं। पिछले तीन सालों के आंकड़ों की बात की जाए तो 40 हजार से ज्यादा किसान ऐसे हैं जिन्होंने इस बीज को अपने खेत में बोया है और अच्छा मुनाफा कमाया है। इस किस्म के बीज को खेत में लगाने से उनको बीमारियों से राहत मिलेगी और सफलता की और एक कदम बढ़ जाएगा। READ MORE :India vs Pakistan Live: भारत और पाकिस्तान के मैच के बीच बारिश ने दी दखल इस फसल के उत्पादन से हमारे देश के किसानों के पास पैसा होगा तो बेरोजगारी कम होगी। डीबीडब्ल्यू( DBW-327) एक ऐसी किस्म है जो देश के किसानों को एक उज्जवल भविष्य की और लेकर जा रही है। देश में नवाचार आएगा और बीमारियों में कमी होगी। अगर आप भी किसान हैं और खेती करते हैं तो आपको भी इस बार इस बीज का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।