{"vars":{"id": "112803:4780"}}

World News : दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर ही है इन दो देशों के बीच

 
Big News : हर देश का अपना बॉर्डर होता है और हर देश की अपनी सीमा होती है लेकिन आईए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में दो देश ऐसे हे जिनका सबसे छोटा है तो आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से की वह कौन से देश हैं जिनका बॉर्डर सबसे छोटा है। Dainik Haryana News, Most Popular News (नई दिल्ली) : अगर आप एक देश के बार्डर को पार करते हैं तो आप दूसरे देश में पहुंच जायेंगे तो आईए जानते हैं कि वह कौन सा देश है जिसका बॉर्डर सबसे छोटा है। तो आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से वह कौन सा देश है जिसका बॉर्डर सबसे छोटा है। ऐसा जरूरी नहीं है कि एक देश का एक ही बॉर्डर होता है। एक देश के कई बॉर्डर भी हो सकते है भारत देश के भी कई सारे बॉर्डर है। Read Also : Sanke : सांप का जहर बहुत सी बीमारियों के इलाज में आता है काम दुनिया में कई देश ऐसे हैं जिनके बॉर्डर बड़े होते हैं और कई देश ऐसे हैं जिनके बॉर्डर छोटे है तो आईए जानते हैं कि वह कौन सा देश है जिसका बॉर्डर सबसे छोटा है। स्पेन और मोरक्को के बीच दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर माना जाता है। इस लिए इसको दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर कहा जाता है। इस बॉर्डर का नाम पेनाॅन डे वेलेज डे ला गोमेरा है। और यह बरार 74 मीटर तक है इसलिए इसको दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर माना जाता है। Read Also : Indian Railway : भारत के इस शहर में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन विदेश तक जाती है ट्रेन यहां पर स्पेन के केवल 60 सैनिक ही तैनात हैं। इस तरह से बताया गया है कि यह दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर माना जाता है।