{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Yogi Adityanath in Telangana:तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ की दमदार एंट्री को देखने के लिए जुटे सेकड़ों लोग

 
Telangana Elections 2023: इस बारे में तो आप जानते ही होगे की इन दिनों चुनावी माहौल काफी गर्म चल रहा है। एक दुसरे पर जमकर तंज कसे जा रहे हैं और सभी पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे हैं। राजस्थान के बाद अब तेलंगाना में चुनवा प्रचार अंतिम चर्ण में पहुंच चुका है(Yogi Adityanath in Telangana)। Dainik Haryana News: Yogi ji Telangana Election Campaign(चंडीगढ़): राजस्थान में जमकर हुई है इस बार वोटिंग। ये देखना बाकी है कि इस बार किसको फायदा होने वाला है। एक तरफ अकबरूदिन ओवेसी चुनाव प्रचार में नजर आ रहे हैं तो दुसार और बीजेपी और कांग्रेस भी पिछे नहीं है।

तेलंगाना में योगी आदित्यनाथ की दमदार एंट्री

तेलंगान चुनाव प्रचार में अब भारतीय जंता पार्टी के दमदार नेता उतर प्रदेश् की सीएम योगी आदित्यनाथ भी उतर चुके हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अब अंतिम मोड़ ले चुका है। Read Also: Haryana Today News : एक क्लिक में पढ़े हरियाणा के सभी जिलों की ताजा खबरें, जानें आज क्या हुआ प्रदेश में यूपी के सीएम योगी जी( Yogi Adityanath)ने अपने कमांडो के साथ जैसे ही तेलंगाना में एंट्री की वैसे ही हर तरफ तहलका मच गया। योगी जी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। योगी को देखने के लिए जन सैलाब आया था। योगी जी तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023(Assembly elections 2023 in Telangana) के लिए बीजेपी के प्रतियायिायों के लिए प्रचार करने के लिए पहुंच गए। योगी जी की एंट्री काफी दमदार रही। योगी जी ने तेलंगाना में ऐसे ऐसे बयान दिए जिनको सुनकर लोग जोश से भर गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे। जैसे जैसे चुनाव प्रकिर्या आग बढ़ रही है सियासी माहौल और गर्म होता जा रहा है। Read Also: Crime News: एक चुक और मेहनत की सारी कमाई खत्म, पार्सल के जरिए लूटे महिला से 5 लाख रूपये राजस्थान के चुनाव की बात करें तो वहां काफी हल्ला हुआ था और इस बार सबसे ज्यादा संख्या में वोटर पुहंचे थे। इन वोटों का फायदा किस पार्टी को होने वाला है ये तो आने वाले नतीजे ही बताने वाले हैं। अब तो तेलंगाना पर सभी की नजर बनी हुई है।