{"vars":{"id": "112803:4780"}}

इन 7 जिलों में मौसम विभाग का Yellow Alert, गिर सकती है बिजली

 
Dainik Haryana News : Weather Update Today : मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाले 24 घंटों में 7 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है और आलावृष्टि भी हो सकती है।     उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण देहरादून, बागेश्वर, टिहरी पौड़ी आदि में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है जिसके लिए मौसम विभाग(Weather Department) ने येलो आर्लट को जारी कर दिया है।   Read Also: Weight Loss Tips : वजन को कम करते हैं ये चार फल, आज से ही करें सेवन   वहीं, विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि कल भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। जैसे, जौलजीबी में 6.5 mm, मुंस्यारी में 8.4mm, तपोवन में 5 mmऔर जखोली में 10mm बारिश देखने को मिली है।   Read Also: Rashifal : अगले 14 दिनों तक इन राशि के जातकों को होने जा रहा ताबड़तोड़ लाभ हाल ही की खबर की बात की जाए तो अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली आदि में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं।