किसानों को बड़ी सौगात, DAP और Urea खाद की कीमतों में आई इतनी कमी!
Jul 18, 2023, 18:27 IST
Kisan News : महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार किसानों को इस कमर तोड़ महंगाई से राहत देने के लिए प्रयास कर रही है। किसानों की फसलों के लिए डीएपी और यूरिया खाद ही जरूत होती है जिसकी कीमतों को कम कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये में मिल रही एक बोरी। जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। Dainik Haryana News :#DAP Fertilizer Price New Update(New Delhi) : जो भी किसान खेती करता है ये खबर उनके काम की होने जा रही है। फसल की पैदावार को अच्छा करने के लिए DAP और Urea खाद की आवश्यकता होती है। जब भी आप खाद लेने के लिए जाते हैं तो आप उनके बताए गए दाम पर ही लेकर आ जाते हैं लेकिन क्या आपको एक बोरी का सही भाव पता है अगर नहीं तो बने रहे हमारे साथ। READ ALSO :Viral Funny Jokes: आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है सुचना मिल रही है कि दोनों ही खाद ही बारियों की कीमतों में सरकार ने कमी करी है जो किसानों को बताना जरूरी है। पूरी देश में किसी भी किसान को एक कीमत पर खाद नहीं मिल पा रहा है इसी धोखे से बचाने के लिए हम आपको बताने आए हैं। IFFCO की और से कुछ खाद की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है और इफको ने डीएपी खाद की कीमतों को तय करके किसानों की बड़ी परेशानी का हल कर दिया है।