{"vars":{"id": "112803:4780"}}

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से बहाल होने जा रही Old Pension

 
Dainik Haryana News : Old Pension Update : हर तरफ कर्मचारियों में पुरानी पेंशन को लेकर चर्चा होती रहती है और पेंशन को दौबारा से लागू करने के लिए कर्मचारी हड़तालें भी कर चुके हैं। ऐसे में सरकार की और से कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि पुरानी पेंशन को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।       सरकार की और से फैसला लिया गया है कि साल 2003 से पहले तो कर्मचारी विज्ञापन और अधिसुचना के लिए पदों पर के लिए सेवाओं में शामिल हैं उनको एक बार पुरानी पेंशन के लिए मौका दिया जा सकता है। यह आदेश सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों(CRPF) के लिए लागू है और इनके पास 31 अगस्त तक का समय है।   Read Also: Bank Rules : चेक से लेन-देन के नियमों में बदलाव, बैंक ने दी जानकारी   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि कई राज्य सरकारें पुरानी पेंशन को लागू कर चुकी हैं। पर केंद्र सरकार का कहना है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो राज्य कई पीछे हो सकते हैं और राज्य के कोष पर इसका गहरा असर पड़ेगा।   Read Also: Vastu Tips : आज के दिन कर लें ये काम, शनिदेव होंगे खुश   बता दें , अभी तक सरकार एक भी मुकदमा नहीं जीत पाई है। 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन में केंद्र के 23,65,693 कर्मचारी और राज्य सरकार के 60,32,768 कर्मचारी शमिल हैं। सरकार की और से फैसला लिया गया है कि जो लोग 31 अगस्त तक विक्लप का प्रयोग करते हैं उनको ही इसका लाभ दिया जाएगा।